इंद्र देव को खुश करने के लिए लगाया भंडारा
संवाद सूत्र रतिया शहर के मुख्य मेन बाजार में स्थित पुराना पशु अस्पताल के सामने के दुकानदार
संवाद सूत्र, रतिया : शहर के मुख्य मेन बाजार में स्थित पुराना पशु अस्पताल के सामने के दुकानदारों ने मंगलवार सुबह इंद्र देवता को प्रसन्न करने व क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए चावलों के प्रसाद का लंगर चलाया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से रतिया शहर से इंद्र देवता निराश चल रहे हैं, जिसके चलते इस क्षेत्र में बारिश न होने के कारण किसान भी काफी परेशान है। दुकानदारों में शामिल राज कुमार, देवेंद्र बजाज, गोपी राम व अन्य दुकानदारों ने बताया कि क्षेत्र की सुखसमृद्धि के अलावा इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए ही दुकानदारों ने अपने स्तर पर मुख्य बाजार में चावलों के वितरण का विशेष लंगर आयोजित किया है। उन्होंने बताया कि अगर क्षेत्र में इंद्र देवता प्रसन्न होते तो धान उत्पादक क्षेत्र के किसान भी खुशहाल होगा। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर हमारे क्षेत्र का किसान खुशहाल होगा तो क्षेत्र का व्यापार भी अच्छा रहेगा और दुकानदार भी खुशहाल रहेंगे। शहर के प्रमुख दुकानदारों द्वारा चलाए गए लंगर के तहत आम राहगीरों के अलावा अन्य दुकानदारों ने भी प्रसाद का आनंद लिया। इस अवसर पर अन्य प्रमुख दुकानदार सेवक भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।