बैंकों के निजीकरण के विरोध में कर्मियों ने जताया रोष
सरकार द्वारा बैंकों के निजीकरण के फैसले के विरोध में सोमवार को टोहाना के तमाम सरकारी बैंकों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले प्रस्तावित दो दिवसीय हड़ताल के दौरान बैंक सेवाएं बंद कर एसबीआइ की मुख्य शाखा के बाहर नारेबाजी की।

संवाद सहयोगी, टोहाना : सरकार द्वारा बैंकों के निजीकरण के फैसले के विरोध में सोमवार को टोहाना के तमाम सरकारी बैंकों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले प्रस्तावित दो दिवसीय हड़ताल के दौरान बैंक सेवाएं बंद कर एसबीआइ की मुख्य शाखा के बाहर नारेबाजी की। इस हड़ताल के चलते स्टेट बैंक सहित तीनों शाखाएं, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ोदा, केनरा बैंक, सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया व इंडियन बैंक की शाखाओं में काम न होने के कारण बैंक ग्राहकों को निराश होकर लौटना पड़ा। जबकि निजी क्षेत्र के बैंकों में कामकाज जारी रहा। ऑल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा एससी, एसटी वेलफेयर एसोसिएशन चंडीगढ़ जोन के क्षेत्रीय सचिव विकास लांबा ने बताया कि बैंक कर्मियों द्वारा यह हड़ताल सरकार की जनविरोधी बैंकिग एवं आर्थिक नीतियों एवं सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों के निजीकरण और उनमें विनिवेश के सरकार के फैसलों के विरोध में तथा आम जनता, किसानों, लघु बचतकर्ताओं, पेंशनभोगियों, छोटे एवं मध्यम वर्ग के उद्यमियों, व्यापारियों, स्वरोजगारियों, विद्यार्थियों, महिलाओं, पिछड़े वर्गों के हितों की रक्षा के लिए की जा रही है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी बैंक कर्मियों द्वारा हड़ताल जारी रहेगी। वहीं, शहर में एक रोष जलूस भी निकाला जाएगा। सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा धरनास्थल पर आकर उनकी मांगों का समर्थन किया गया। इस अवसर पर विकास लांबा, बलवान सिंह, वाइपी गर्ग, राजेंद्र गोयल, अनिता पाहवा, अमरजीत सिंह, भूप सिंह डांगरा, राजेश मदान, अजय लांबा, राजेश बराड़, पंकज पाहवा, सुनील कुमार, अशोक भाटिया, रोशन लाल, गुरचरण सिंह उपस्थित थे। कर्मचारी संघ ने निजीकरण के विरोध में किया प्रदर्शन
संवाद सहयोगी, टोहाना : संयुक्त किसान मोर्चा एवं सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर सोमवार को कृषि, श्रम कानून, रेल, बीमा, शिक्षा तथा निजीकरण के विरोध में रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन कर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की गई। इस अवसर पर किसान, मजदूर, कर्मचारी व मंडी आढ़ती शामिल हुए। इस अवसर पर अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान रघबीर सिंह कन्हड़ी ने बताया कि केंद्र सरकार आए दिन जनविरोधी निर्णय लेकर आमजन को परेशान कर रही है। सरकार जनता को राहत देने के लिए होती है, लेकिन सरकार द्वारा जनता के विरोध में किए जा रहे फैसलों के कारण आज प्रत्येक वर्ग सड़कों पर उतरकर अपने हितों को सुरक्षित रखने के लिए अपनी आवाज उठा रहा है। जबकि सरकार उनकी आवाज को दबाने का काम कर रही है। मौके पर रणजीत सिंह ढिल्लो, मंछद्र सिंह कन्हड़ी, राजेंद्र सिंह गिल, रमेश डांगरा, रेशम सिंह, सुखविद्र सिंह, रामफल, नवकरण, बलदेव सिंह उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।