Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशी नागरिकों के लिए एप लांच, आनलाइन मिलेंगे भ्रमण की जानकारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 27 Apr 2022 10:52 PM (IST)

    जागरण संवाददाता फतेहाबाद विदेश से भारत भ्रमण या शिक्षा ग्रहण करने आने वाले नागरिकों

    Hero Image
    विदेशी नागरिकों के लिए एप लांच, आनलाइन मिलेंगे भ्रमण की जानकारी

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

    विदेश से भारत भ्रमण या शिक्षा ग्रहण करने आने वाले नागरिकों को अब किसी प्रकार की सेवा के लिए विदेशी पंजीकरण कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उन्हें हर प्रकार की सुविधा आनलाइन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा सु-स्वागतम (विजीट इंडिया) मोबाइल-एप लांच किया है। जिले में आने वाले विदेशी नागरिक हर एप का लाभ उठा सकते हैं। भारत सरकार द्वारा विदेशी नागरिक जो भारत भ्रमण पर आते हैं या आना चाहते हैं, उनकी सुविधा के लिए एप लांच किया है। इसके माध्यम से विदेशी नागरिक अपने भारत भ्रमण को शुरू करने से लेकर अपनी वापसी तक पंजीकरण, समय अवधि बढ़वाने के लिए पंजीकरण, वीजा अवधि बढ़वाने व निकासी परमिट आदि सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद उनका स्टेटस अपने फोन पर चेक किया जा सकता है। विदेशी नागरिकों को नहीं जाना पड़ेगा एफआरओ कार्यालय

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एप के बाद विदेशी नागरिकों को विदेशी पंजीकरण कार्यालय (एफआरओ) नहीं जाना पड़ेगा। वे इस एप के द्वारा सुविधाजनक तरीके से सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। फतेहाबाद पुलिस द्वारा जिले में आने वाले विदेशी नागरिकों चाहे वह शिक्षा ग्रहण करने आया हो, यहां शादीशुदा हो, किसी औद्योगिक इकाई में भ्रमण या नौकरी करता हो, को इस एप बारे जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा जिले के सभी होटल मैनेजरों को भी इस एप बारे जानकारी देकर उनके यहां आने-जाने वाले विदेशी नागरिकों को भी इस एप से अवगत करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा विदेशी पंजीकरण क्लर्क को भी निर्देश दिए गए हैं कि उनके पास जब भी कोई विदेशी नागरिक किसी भी सेवा के लिए आवेदन करता है तो उसे इस मोबाइल एप को उसके मोबाइल में डाउनलोड करने और इस सेवा का लाभ उठाने बारे जानकारी दी जाए।

    यह एप विदेशी नागरिकों के लिए काफी लाभकारी है और जिले में आने वाले विदेशी नागरिकों को इसका लाभ उठाना चाहिए। अब विदेश जाना चाहता है या फिर भारत में आना है तो इस एप का प्रयोग कर सकता है। इस एप का इस्तेमाल करने के बाद उसे विदेश मंत्रालय में नहीं जाना पड़ेगा।

    सुरेंद्र सिंह भोरिया, एसपी फतेहाबाद।