Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वसम्‍मति से सरपंची देने पर दो करोड़ रुपये देने का ऑफर, फतेहाबाद डीसी बोले- ऐसे लोगों पर होगी कार्रवाई

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Kumar
    Updated: Mon, 10 Oct 2022 04:32 PM (IST)

    गांव ढिंगसरा में सरपंच पद के लिए सर्वसम्मति बनाने के लिए दो संभावित उम्मीदवारों ने पहले 21 लाख और बाद में 51 लाख की बोली लगा दी थी। हालांकि जिला उपायुक्त ने इसपर ऐतराज जताया था इसके बावजूद सोमवार को आनलाइन बोली 2 करोड़ तक जा पहुंची है।

    Hero Image
    फतेहाबाद गांव में सरपंच बनाने को लेकर बोली लगाने का सिलसिला जारी है

    अमित रूखाया, फतेहाबाद : फतेहाबाद जिले में भले ही पंचायत चुनाव एकबारगी स्थगित कर दिए गए हैं। लेकिन इन चुनावों का खुमार लोगों के सिर चढक़र बोल रहा है। बीते दिन ही गांव ढिंगसरा में सरपंच पद के लिए सर्वसम्मति बनाने के लिए दो संभावित उम्मीदवारों ने पहले 21 लाख और बाद में 51 लाख की बोली लगा दी थी। हालांकि जिला उपायुक्त ने इसपर ऐतराज जताया था, लेकिन डीसी के ऐतराज के बावजूद सोमवार को गांव ढिंगसरा के सरपंच पद के लिए आनलाइन बोली 2 करोड़ तक जा पहुंची है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार ये बोली लगाई है गांव ढिंगसरा के निवासी जय सिंह तरड़ पुत्र रणबीर सिंह तरड़ ने। इससे पहले गांव ढिंगसरा के ही प्रीतपाल सिंह ने 51 लाख तो अजयपाल जाखड़ ने 21 लाख रुपये गांव के विकास के लिए देने की पेशकश कर चुके हैं। अब जिला प्रशासन ने इस पर लगाम लगाने का फैसला लिया है। उपायुक्त जगदीश शर्मा ने कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी क्योंकि ऐसा करने से एक गलत परंपरा शुरू हो सकती है।

    मनसागर धाम के कारण प्रसिद्ध है ढिंगसरा, 3814 वोट, इंकम के लिए 52 एकड़ पंचायती जमीन

    फतेहाबाद से भट्टू रोड पर महज आठ किलोमीटर दूर स्थित गांव ढिंगसरा प्रसिद्ध मनसागर धाम के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर प्रत्येक होली और दीवाली पर बहुत बड़ा मेला आयोजित किया जाता है जिसमें आसपास के जिलों से भी हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस गांव में कुल 3814 वोट हैं। जिस गांव की सरपंची के लिए 2 करोड़ तक बोली जा पहुंची है, उस गांव की पंचायत के पास महज 52 एकड़ पंचायती जमीन है और आय का एकमात्र साधन इस जमीन को ठेके पर देने से होने वाली आय ही है। आमतौर पर ढिंगसरा गांव की पंचायती जमीन का सालाना ठेका महज दस लाख के करीब ही आता है।

    रिटायर्ड सूबेदार और बागवान के बाद अब खेती करने वाले ने लगाई बोली

    बीते दिन 21 लाख की बोली लगाने वाले अजयपाल भारतीय सेना से सूबेदार के पद से सेवानिवृत हैं जबकि 51 लाख की बोली लगाने वाले प्रीतपाल मूल रूप से अमरूद की खेती करते हैं। इनके अमरूद के बाग हैं। वहीं मंगलवार को दो करोड़ का आफर लेकर इंटरनेट मीडिया पर सामने आए गांव ढिंगसरा के जयसिंह खेतीबाड़ी करते हैं। इस बीच गांव ढिंगसरा के व्हाट्सअप गु्रप में गांव के ही सुनील राठौड़ ने उन्हें सर्वसम्मति से सरपंच बनाने पर 31 लाख रुपये का आफर भी डाल दिया है। हालांकि दो करोड़ की बोली लगाने वाले जय सिंह तरड़ से बात करने के लिए तीन बार उनके मोबाइल नंबर पर काल की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

    सरपंच पद पर सर्वसम्मति से 11 लाख तो पंच पद पर 50 हजार रुपये देगी सरकार

    पंचायत चुनावों में आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए पिछली बार सरकार ने ऐलान किया था कि अगर किसी गांव में सर्वसम्मति से सरपंच बनता है तो उस गांव की पंचायत को विकास के लिए 11 लाख रुपये की विशेष ग्रांट दी जाएगी। इसी तरह पंच पद पर सर्वसम्मति के लिए 50 हजार रुपये की घोषणा की गई है।

    डीसी बोले, सर्वसम्मति के लिए आपसी बैठक में हो फैसला, पैसों के आफर के साथ वीडियो गलत

    इस बारे में बात करने पर उपायुक्त जगदीश शर्मा ने कहा कि ये गलत परंपरा है। सर्वसम्मति बनानी है तो आपसी बैठकों में इसको लेकर चर्चा होनी चाहिए। यूं खुलेआम पैसों का आफर देकर वीडियो बनाना गलत है। ऐसे लोग नहीं टिके तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।