Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agniveer Bharti 2024: अग्निवीर बनने का सुनहरा अवसर, 8 जुलाई से खुल रहा है भर्ती का पोर्टल; ऐसे करें आवेदन

    Updated: Tue, 02 Jul 2024 07:15 PM (IST)

    भारतीय वायुसेना में अगर अग्निवीर बनना है तो यह खबर आप ही के लिए है। अग्निवीर योजना के अंतर्गत भारतीय वायुसेना ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार अग्निपथ वायु की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पोर्टल 8 जुलाई से खुलेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई होगी। इस तरह उम्मीदवारों को केवल 20 दिनों का मौका मिलेगा।

    Hero Image
    Haryana News: हरियाणा में अग्नीवीर भर्ती रैली (Jagran File Photo)

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। यदि आप भी अग्निवीर बनने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आप ही के लिए है। उपायुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि अग्निवीर योजना के तहत भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु प्रवेश 02/2025 हेतु चयन परीक्षा के लिए अविवाहित भारतीय पुरूष और महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्र कितनी होनी चाहिए

    ऑनलाइन पंजीकरण 8 से 28 जुलाई तक किया जाएगा, जिसके लिए ऑनलाइन परीक्षा 18 अक्टूबर से आयोजित होगी। पात्र उम्मीदवार पंजीकरण के लिए वेब पोर्टल agnipathvayu.cdac.in पर लॉगिन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का जन्म 3 जुलाई, 2004 से 3 जनवरी, 2008 के बीच (दोनों तिथियां सम्मिलित) होना चाहिए।

    ये होंगी शैक्षणिक योग्यता

    शैक्षणिक योग्यता की जानकारी देते हुए डीसी राहुल नरवाल ने बताया कि विज्ञान विषय के उम्मीदवार केंद्रीय/राज्य/सरकार द्वारा अनुमोदित शिक्षा बोर्डों से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएट/10 2 समकक्ष परीक्षा कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उतीर्ण हो।

    इसी के साथ उम्मीदवार केंद्रीय/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स (मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रोनिक्स/ऑटोमोबाइल/कंप्यूटर साइंस/इंस्ट्रमेंटेश टेक्नोलॉजी/इंफॉर्मेशन/टेक्नोलॉजी) कुल 50 प्रतिशत अंकों के साथ और डिप्लोमा कोर्स (या इंटरमीडिएट/मैट्रिकुलेशन) में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के उतीर्ण हो।

    यदि अंग्रेजी कोर्स में विषय नहीं है या गैर-व्यावसायिक विषय के साथ दो वर्षीय व्यावसायिक पाठयक्रम उतीर्ण होना चाहिए। केंद्रीय/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से भौतिक विज्ञान और गणित में कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंकों के साथ और वोकेशनल कोर्स में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक (या इंटरमीडिएट/मैट्रिकुलेशन में, अगर अंग्रेजी वोकेशनल कोर्स में एक विषय नहीं है) होने चाहिए।

    यह भी पढ़ें- जागरण विशेष: शिमला में पहाड़ से मैदान तक प्लास्टिक के खतरे से बचाएगा जैविक पैकिंग मैटेरियल