फतेहाबाद में सड़क हादसे की आड़ में युवक की हत्या, स्कॉर्पियो से मारी थी टक्कर; एक गलती और खुल गई पोल
फतेहाबाद जिले के भूना में पुलिस ने सड़क हादसे की आड़ में हुई हत्या का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता अमनदीप सिंह ने 19 अगस्त को दोस्तों को छोड़ने जाते समय स्कार्पियो द्वारा टक्कर मारने और दोस्त विजय की मौत की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि यह एक सोची-समझी साजिश थी।
संवाद सूत्र, भूना। फतेहाबाद जिले के भूना थाना पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या मामले का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मामला सड़क हादसे की आड़ में की गई योजनाबद्ध हत्या का है।
इस मामले में सोमवार दोपहर बाद सर्वसमाज एवं 51 सदस्य कमेटी के लोग अनाज मंडी स्थित सनातन धर्म मंदिर में एकत्र हुए और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। वहीं, थाना भूना प्रभारी सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश बिश्नोई ने मौके पर पहुंच शीघ्र ही स्कार्पियो चालक व घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था।
अब डीएसपी रतिया नर सिंह व एसएचओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने मामले की गुत्थी सुलझा ली है। शिकायतकर्ता अमनदीप सिंह ने बताया कि 19 अगस्त को वह अपने दोस्तों को बस स्टैंड छोड़ने गया था। इसी दौरान एक स्कार्पियो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी।
हादसे में उसके साथी विजय की मौके पर मौत हो गई जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शुरुआत में सड़क दुर्घटना लग रही थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट, घटनास्थल का निरीक्षण और तकनीकी साक्ष्यों से पुलिस को संदेह हुआ। सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल डेटा खंगालने पर यह स्पष्ट हुआ कि यह एक सोची-समझी साजिश थी।
पुलिस ने आरोपितों की पहचान पवनजीत निवासी बैजलपुर और बिष्णु उर्फ वीके निवासी पारता के रूप में की। दोनों ने प्रारंभिक पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि आपसी रंजिश के चलते उन्होंने वारदात को अंजाम देकर इसे हादसा दिखाने की कोशिश की।
एसपी सिद्धांत जैन ने त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस टीम की सराहना की और कहा कि चाहे अपराध कितना भी योजनाबद्ध क्यों न हो, वैज्ञानिक जांच से बचना संभव नहीं। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की पूछताछ में यदि किसी और की संलिप्तता सामने आई तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।