फतेहाबाद में पानी से भरे गड्ढे में कार गिरने से युवक की मौत, पुलिस ने बचाई 4 लोगों की जान
फतेहाबाद के जाखल के पास बारिश के कारण एक कार पानी से भरे गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में कार चला रहे अमन की डूबने से मौत हो गई जबकि तीन महिलाओं और एक बच्चे को पुलिस ने बचा लिया। परिवार का पालतू कुत्ता भी मर गया। अमन का संतुलन बिगड़ने से यह दुर्घटना हुई। पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए बाकी सदस्यों की जान बचाई।

संवाद सूत्र, कुलां (फतेहाबाद)। जाखल व धारसूल के पास रविवार सुबह आठ बजे बरसात के कारण स्विफ्ट डिजायर कार पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिर गई। हादसे में कार चला रहे युवक अमन की डूबने से मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन महिलाओं सहित चार लोगों को पुलिसकर्मियों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
कार में मौजूद परिवार का पालतू कुत्ता भी डूबने से मर गया। जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद के डीएसपी रोड निवासी 20 वर्षीय अमन अपने पिता नरेश कुमार, मां नीतू रानी, भाभी दामिनी और भतीजी नव्या के साथ जाखल से भूना होते हुए फतेहाबाद लौट रहा था।
गांव धारसूल के पास सड़क पर पानी भरा था। सामने से आ रही गाड़ी के छींटे शीशे पर पड़ने से अमन का संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में पलट गई।
उसी समय मौके से गुजर रही पुलिस की डाग स्क्वॉड टीम के प्रभारी ओमवीर सिंह और सिपाही हरदीप सिंह ने पानी में उतरकर नरेश कुमार, नीतू रानी, दामिनी और नन्हीं नव्या को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अमन ड्राइविंग सीट पर फंस गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।