फतेहाबाद में पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला, पुलिस ने आरोपी को किया काबू
फतेहाबाद पुलिस ने दरियापुर निवासी बिरजू को पत्नी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया। रेखा ने शिकायत दर्ज कराई कि 15 अगस्त को खाना बनाते समय पति ने शराब के पैसे मांगे और मना करने पर लकड़ी के बिंडे से हमला कर दिया जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घायल रेखा को अग्रोहा रेफर किया गया जहाँ 16 चोटें पाई गईं।

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद में महिला सुरक्षा और घरेलू हिंसा के मामलों पर सख्ती दिखाते हुए थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने दरियापुर निवासी एक व्यक्ति को पत्नी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान दरियापुर निवासी बिरजू के रूप में हुई है। आरोपित की पत्नी रेखा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 15 अगस्त की रात जब वह घर पर खाना बना रही थी, तभी उसके पति ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे।
मना करने पर आरोपित ने लकड़ी के बिंडे से उस पर कई वार कर दिए, जिससे उसके सिर, हाथ और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं।
शोर सुनकर बेटा शिवम और पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहां से फरार हो गया। गंभीर हालत में घायल रेखा को पहले फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल और बाद में अग्रोहा रेफर किया गया, जहां जांच में 16 चोटें, जिनमें कई गंभीर थीं, पाई गईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।