Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा का सपना, फर्जी जॉब लेटर दिखा हरियाणा के युवक से 8.57 लाख ठगे, पंजाब का दंपती मोहाली से गिरफ्तार

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 04:39 PM (IST)

    फतेहाबाद पुलिस ने वीज़ा धोखाधड़ी के मामले में एक दंपती को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने एक युवक को कनाडा भेजने का लालच देकर 8.57 लाख रुपये ठगे। शिकायतकर्ता के अनुसार दंपती ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर पैसे वसूले और बाद में धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपितों से पांच लाख रुपये बरामद किए हैं।

    Hero Image
    पंजाब के फिरोजपुर का रहने वाला जितेंद्र सिंह व उसकी पत्नी पिंकी फतेहाबाद पुलिस की हिरासत में।

    संवाद सूत्र, जाखल।  फतेहाबाद पुलिस ने वीजा फ्राॅड के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। कनाडा भेजने का सपना और फर्जी जॉब लेटर दिखाकर फतेहाबाद के दिवाना गांव निवासी युवक से 8.57 लाख की ठगी करने वाले पति-पत्नी को मोहाली से गिरफ्तार किया गया। दोनों मोहाली के अंदर अपनी दुकानदारी चला रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायतकर्ता जशनदीप ने बताया कि पंजाब के फिरोजपुर निवासी जितेंद्र सिंह उर्फ जोत व उसकी पत्नी पिंकी ने उसे कनाडा का वर्क वीजा दिलाने का लालच दिया। उसका पासपोर्ट और मूल दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए। इसके बाद झूठे बहानों से 8,57,000 रुपये की राशि वसूल ली गई।

    भरोसा दिलाने के लिए फर्जी जाॅब लेटर और इल्जामिया लेटर भी दिखाए गए। जब पता किया तो ये सभी फर्जी निकले। जब पैसे और दस्तावेज वापस मांगें तो दंपती ने धमकी दी। थाना जाखल में मामला दर्ज किया गया। अब पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से पांच लाख रुपये भी बरामद कर लिए है।