Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '8 लाख में रेलवे की नौकरी...', हरियाणा में 12वीं पास युवक से सरकारी जॉब का झांसा देकर लाखों की ठगी

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 09:18 AM (IST)

    फतेहाबाद पुलिस ने सरकारी नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी ने रेलवे में नौकरी दिलाने का वादा करके एक बेरोजगार युवक से चार लाख रुपये ठग लिए। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी ने पैसे वापस मांगने पर उसे धमकी भी दी। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख की ठगी, एक पर केस दर्ज।

    संवाद सूत्र, रतिया (फतेहाबाद)। हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस ने सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी ने रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक से चार लाख रुपये ठग लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिरसा जिले के गांव धनुर निवासी आज्ञा पाल ने पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि उनके भाई अजय कुमार, जो 12वीं पास और बेरोजगार हैं, को सरकारी नौकरी की तलाश थी। आज्ञा पाल ने बताया कि उनकी जान-पहचान गांव खजाखेड़ा की सरपंच कमलजीत कौर से थी, जिन्होंने गांव कंवल गढ़ के राज सोलंकी से मिलवाया।

    राज सोलंकी ने खुद को खुफिया विभाग का कर्मचारी बताते हुए कहा कि वह उच्च अधिकारियों से संपर्क करके नौकरी लगवाता है। उसने अजय कुमार को रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए आठ लाख रुपये मांगे, जिसमें से चार लाख रुपये काम शुरू होने से पहले देने की बात कही।

    शिकायतकर्ता के अनुसार, उन्होंने 14 फरवरी 2022 को दो लाख रुपये सरपंच की मौजूदगी में और बाकी दो लाख रुपये बाद में राज सोलंकी को दिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो आज्ञा पाल ने पैसे वापस मांगे, जिस पर आरोपी ने उन्हें धमकी देना शुरू कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर राज सोलंकी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।