Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में 90 प्रतिशत गेहूं कढ़ाई का कार्य पूरा, मंडियों में नहीं हो रहा उठान, किसान परेशान

    जागरण संवाददाता फतेहाबाद जिले में इस समय गेहूं कढ़ाई का कार्य 90 प्रतिशत पूरा हो गया

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 20 Apr 2022 11:13 PM (IST)
    Hero Image
    जिले में 90 प्रतिशत गेहूं कढ़ाई का कार्य पूरा, मंडियों में नहीं हो रहा उठान, किसान परेशान

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

    जिले में इस समय गेहूं कढ़ाई का कार्य 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। ऐसे में अनाज मंडियों में गेहूं की आवक कम हो गई, लेकिन मंडी से गेहूं उठान कार्य धीमी गति से चल रहा है। ऐसे में किसान भी परेशान नजर आ रहे है। एजेंसी का कार्य होता है कि खरीद होने के बाद अगले दिन उसका उठान किया जाए। लेकिन मजदूरों की संख्या कम होने के कारण पहले केवल तोलाई का कार्य किया जाता है और उसके बाद ही उठान किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहाबाद शहर में स्थित मुख्य अनाजमंडी में स्थिति ये है कि यहां पर अब ट्रैक्टर जाने की जगह तक नहीं है। ऐसे में किसानों को गेहूं डालने में दिक्कत आ रही है। जिले में अब तक खरीद का 51 प्रतिशत ही गेहूं की बोरियों का उठान हुआ है। अगर यही स्थिति रही तो उठान कार्य में काफी समय लग जाएगा।

    365661 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

    जिले में अब 365661 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। जिसमें से फूड सप्लाई द्वारा 95325 मीट्रिक टन, हैफेड ने 188720 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने 54766 मीट्रिक टन व एफसीआई ने 26850 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। इसके साथ ही जिला में अब तक 186698 मीट्रिक टन गेहूं की फसल का उठान किया जा चुका है, जोकि आवक का 51.06 प्रतिशत है। फूड सप्लाई द्वारा 46999 मीट्रिक टन, हैफेड ने 93025 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने 31249 मीट्रिक टन तथा एफसीआई ने 15424 मीट्रिक टन गेहूं की फसल का उठान किया है। किसानों के खातों में जारी हुई 313 करोड़ 89 रुपये

    जिले में खरीद एजेंसियों द्वारा गेहूं की खरीद किए जाने के बाद रुपये भी जारी करने होते है। गेहूं खरीद के बाद किसानों को उनके बैंक खाते में 72 घंटे में भुगतान भी हो रहा है। गेहूं खरीद के बाद किसानों को 313 करोड़ 89 लाख रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। फूड सप्लाई द्वारा 78 करोड़ 28 लाख रुपये, हैफेड द्वारा 168 करोड़ 25 लाख रुपये, एचडब्ल्यूसी द्वारा 55 करोड़ 21 लाख रुपये तथा एफसीआई द्वारा 12 करोड़ 15 लाख रुपये किसानों को दिए गए है। मौसम बिगाड़ेगा खेल

    मौसम विभाग ने वीरवार को मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना जताई है। बुधवार दोपहर बाद ऐसा देखने को भी मिला। दोपहर बाद बादल छाने के कारण तापमान में एक डिग्री की कमी आई है। अधिकतम तापमान 42 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वीरवार को बादल छाने के साथ ही तेज हवा भी चल सकती है। इसके अलावा बूंदाबांदी हो सकती है। अगर गेहूं की बोरियां का उठान नहीं हुआ तो मुश्किलें बढ़ सकती है। खरीद एजेंसियों के पास इतनी तिरपाल की व्यवस्था नहीं है कि गेहूं की बोरियों को बरसात से बचाई जा सके। गेहूं खरीद के बाद उठान कार्य भी तेज किया जा रहा है। जिले में खरीद का 51 प्रतिशत से अधिक का उठान हो चुका है। अब आगामी दिनों में तोलाई कम होने के बाद उठान भी तेज किया जाएगा।

    विनीत जैन, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक।