Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली तो दुल्हन बनी, दूल्हा निजामुदीन बना

    By Edited By:
    Updated: Mon, 26 Dec 2011 05:49 PM (IST)

    फतेहाबाद, जागरण संवाद केंद्र : क्षेत्र की प्रसिद्ध किन्नर रही स्व. मंजुला माई की स्मृति में उनकी शिष्या सुनीता माई के अशोक नगर स्थित डेरे पर राज्यस्तरीय किन्नर सम्मेलन व कव्वाली समारोह आयोजित किया गया। समारोह में प्रदेशभर से सैकड़ों किन्नरों ने शिरकत करते हुए स्व. मंजुला माई को श्रद्धाजली अर्पित की। कव्वाली समारोह में देश के प्रसिद्ध सुफी कव्वाल रूसतम सावरी नरड़पीर के अलावा राजस्थान से हरन राजा व दिल्ली से प्रकाश कुमार की टीम ने सारी रात अपनी रूहानी कव्वालियों के माध्यम से समा बाधे रखा। कार्यक्रम की शुरूआत स्व. मंजुला माई के चित्र के समक्ष जोत प्रज्ज्वलित करके की गई। इसके पश्चात उनके चित्र पर चुनरी डाल कर प्रदेश भर के किन्नरों ने उनके प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। श्रद्धाजली कार्यक्रम में प्रदेशभर के किन्नर अपनी-अपनी मंड़लियों के साथ नाचाते-गाते हुए समारोह स्थल तक पहुचे। श्रद्धाजली समारोह उपरात प्रसिद्ध कव्वाल रूसतम सावरी ने स्व. मंजुला माई को भक्तिमय कव्वाली के साथ याद किया। इसके बाद तो उन्होंने ने अपनी मशहूर कव्वालियों में दिल्ली तो दुल्हन बनी, दूल्हा निजामुदीन बना, जो हाथ उठते रहे दुआ के लिए जैसी कव्वालिया गाकर समारोह में उपस्थित श्रोताओं को मस्ती में झूमने पर मजबूर कर दिया। समारोह में कव्वाल हरन राजा व प्रकाश कुमार ने भी दमदार कव्वालिया प्रस्तुत की। इस अवसर पर सुनीता माई ने आए हुए किन्नरों का स्वागत किया। समारोह में पायल महत, रमेश चन्द, सोनू, छोटू के अलावा हासी से अंबी माई, असंध से माला महत, सोनिया, तोशाम से सावित्री महत, बड़ोद से सीमा महत, यूपी से सोनू महत व सलमा, सिरसा से नागिन व रजनी महत, झूंझनू से लैला माई, खरखौदा से बोबी महत, पहाड़गंज से उषा महत सहित कई जिलों से अनेक महत किन्नर उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर