जिले में 234 आंगनबाड़ी केंद्र बनेंगे प्ले वे स्कूल, 28 की तैयारी पूरी
-नए सत्र से इन आंगनबाड़ी केंद्र में शुरू हो जाएगी प्ले व कक्षाएं -प्रत्येक स्कूल के लिए 30-30 ह ...और पढ़ें

-नए सत्र से इन आंगनबाड़ी केंद्र में शुरू हो जाएगी प्ले व कक्षाएं
-प्रत्येक स्कूल के लिए 30-30 हजार रुपये का बजट जारी
-आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चे अब पढ़ सकेंगे क ख ग
जागरण संवाददाता, फतेहाबाद
जिले में एक हजार से अधिक आंगनबाड़ी है। अब इन आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को खाने के लिए बिस्कूट और खेलने के लिए खिलौने मिल रहे है। लेकिन आने वाले दिनों में आंगनबाड़ी केंद्रों में ये बच्चे क ख ग भी सीख सकेंगे। दरअसल सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले वे स्कूल में तबदील करने जा रही है। हर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र बने हुए है। जो बच्चे स्कूल नहीं जा रहे है वो इन केंद्रों में आ रहे है, लेकिन अब इन बच्चों को पढ़ाई करने का मौका भी मिलेगा। पहले इसकी निगरानी महिला एवं बाल विकास विभाग निगरानी रख रहा था। लेकिन प्ले वे स्कूल बनने के बाद इसकी निगरानी शिक्षा विभाग रखेगा।
जिले में 234 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले वे स्कूल बनाने है। लेकिन नए सत्र पर 28 प्ले वे स्कूल खोलने के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी भी पूरी कर ली है। जिले में 28 आंगनबाड़ी केंद्र ऐसी है जो सरकारी स्कूलों में चल रही है। ऐसे में इसे प्ले वे स्कूल में बदलना भी आसान होगा। नए सत्र पर कक्षाएं भी शुरू हो जाएगी।
------------------------------
प्रत्येक आंगनबाड़ी के लिए जारी हुआ बजट
सरकारी स्कूल में चल रही आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले वे में बदलने के लिए बजट भी जारी हो गया है। प्रत्येक आंगनबाड़ी के लिए 30-30 हजार रुपये का बजट जारी हुआ है। ऐसे में इन आंगनबाड़ी केंद्रों की दशा भी बदली जाएगी। इन बच्चों को अब खिलौनों के साथ किताबें भी मिलेगी ताकि ये बच्चे कुछ बोल सके। इस राशि से स्कूल के अंदर चित्रकारी की जाएगी ताकि बच्चे उस चित्र को समझकर कुछ सीख सके। जिले में सबसे कम खंड टोहाना में हैं। यहां पर दो ही आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले वे में बदला जा रहा है। शिक्षा विभाग निजी स्कूलों का मुकाबला करने के लिए प्ले वे कक्षाएं शुरू कर रहा है।
----------------------------------------
इन आंगनबाड़ी को बदला गया प्ले वे स्कूल में
भूना : भूना राजकीय प्राइमरी स्कूल बुआन, प्राइमरी स्कूल ढाणी गोपाल, मिडिल स्कूल वार्ड नंबर 14 भूना, प्राइमरी स्कूल वार्ड नंबर 7, ढाणी पालूवाली प्राइमरी स्कूल।
भट्टू : भट्टूकलां के राजकीय कन्या प्राइमरी स्कूल पीलीमंदोरी, हाई स्कूल खाबड़ा कलां, प्राइमरी स्कूल शेखुपुर, प्राइमरी स्कूल दैयड़, सीनियर सेकेंडरी स्कूल
ढिगसरा, कन्या मॉडल स्कूल खाबड़ाकलां।
फतेहाबाद : फतेहाबाद राजकीय प्राइमरी स्कूल बस्तीभीमां, हाई स्कूल बीघड़, प्राइमरी स्कूल चपलामोरी, सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिरड़ाना, हाई स्कूल मानावाली।
जाखल : जाखल राजकीय कन्या प्राइमरी स्कूल जाखलमंडी, प्राइमरी स्कूल जाखल गांव, प्राइमरी स्कूल साधनवास, संस्कृति प्राइमरी स्कूल मुंदलिया, प्राइमरी स्कूल
कुदनी।
रतिया : रतिया राजकीय माडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल वार्ड 8, वार्ड नंबर 9, मिडिल स्कूल अहरवां, प्राइमरी स्कूल वार्ड नंबर 4, प्राइमरी स्कूल जल्लोपुर।
टोहाना : टोहाना राजकीय मिडल स्कूल गिरनो, कन्या स्कूल कन्हेड़ी।
----------------------------------------------------
सरकारी स्कूलों में जो आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे है उन्हें प्ले वे स्कूलों में बदलने का कार्य किया जा रहा है। जिले के 28 स्कूलों में आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे थे। ऐसे में इन केंद्रों को प्ले वे स्कूल बनाए जा रहे है। इसके लिए बजट भी जारी हो गया है। स्कूलों का सुंदरीकरण भी करवाया जाएगा।
दयानंद सिहाग, जिला शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।