Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रा नीलम ने मारी बाजी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 18 Jul 2017 01:01 AM (IST)

    संवाद सूत्र, टोहाना : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को खंड स्तरीय विज्ञान पर आधारित प्

    विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रा नीलम ने मारी बाजी

    संवाद सूत्र, टोहाना : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को खंड स्तरीय विज्ञान पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी बलवान ¨सह गिल की अध्यक्षता में किया गया। जिसका विषय स्वच्छ भारत में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का योगदान था। इस प्रतियोगिता में खंड के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें गांव जमालपुरशेखां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा नीलम ने चार्ट के माध्यम से स्वच्छता में विज्ञान की भूमिका को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों ने बड़े ही प्रभावशाली ढंग से स्वच्छता में विज्ञान की उपयोगिता एवं महत्व बारे चर्चा की। मंच संचालन प्राध्यापक अरूण कंबोज ने किया। निर्णायक की भूमिका विजय मोंगा, गजेंद्र कौर एवं पूजा ने अदा की। इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा नीलम ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ललौदा का छात्र सिकंदर द्वितीय स्थान पर रहा। कंबोज ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अग्रणी रहे विद्यार्थी 24 जुलाई को फतेहाबाद में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर कुनाल वधवा, नरेंद्र भाटिया, रमेश चंद्र, विक्रमजीत आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner