Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के चहुंमुखी विकास के लिए नप चेयरमेन व पार्षदों ने की डीसी से मुलाकात

    By Edited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2016 05:48 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद: लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में मंगलवार को देर शाम नगरपरिषद के ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद:

    लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में मंगलवार को देर शाम नगरपरिषद के चेयरमेन दर्शन नागपाल सहित विभिन्न वार्डो के पार्षद उपायुक्त एनके सोलंकी से मिले और शहर के चहुंमुखी विकास के लिए बातचीत की। उपायुक्त ने नव नियुक्त चेयरमेन दर्शन नागपाल को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। इस मौके पर उपमंडलाधीश संतलाल पचार, डीआरओ बिजेंद्र भारद्वाज, जिला न्यायवादी आरके कुकरेजा, विभिन्न विभागों के अधिकारी, नप फतेहाबाद उप प्रधान सुनीता रति, पार्षद मनोज नारंग, राकेश गंभीर, प्रमोद कुमार, डॉ. रणजीत ¨सह, अर्जुन, ज्योति मेहता, रमेश, गुरचरण, राज कुमार सैनी आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --------------------------

    ये रखीं मुख्य समस्याएं

    नगर परिषद फतेहाबाद के चेयरमेन दर्शन नागपाल व पार्षदों ने चिल्ली झील, सीवरेज व्यवस्था, बरसाती पानी की निकासी, शहर में पुराने पोल व तारों को हटवाने, पेयजल, बिजली आदि अन्य समस्याएं उपायुक्त के सम्मुख रखीं। उपायुक्त ने सभी समस्याओं के उचित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिश निर्देश भी दिए।

    उपायुक्त ने कहा कि चिल्ली झील का जीर्णोद्वार किया जाएगा, जिस पर एक करोड़ रुपये के लगभग धन राशि खर्च की जाएगी। चिल्ली झील पर एक भव्य पार्क का निर्माण किया जाएगा। जिला को हरा भरा बनाने के लिए कार्य करें, जिससे जहां प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी वहीं पक्षियों के लिए रैन बसेरा भी होगा। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाना हम सबका दायित्व है। उन्होंने कहा कि आज की जरूरत को देखते हुए शहर में पार्को का निर्माण होना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि लघु सचिवालय द्वितीय भवन के सामने 4 एकड़ के लगभग खाली पड़ी जमीन पर फतेहाबाद जैविक विविधता पार्क का निर्माण किया जाएगा।

    ---------------

    सभी विभाग मिलकर पार्क का करेंगे निर्माण

    वन विभाग व बागवानी विभाग द्वारा पार्क में फलदार, छायादार आदि औषधि पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हुडा विभाग, वन विभाग, बागवानी विभाग, पंचायती राज, लोक निर्माण विभाग आदि विभाग मिलजुलकर आपसी तालमेल बनाकर जैव विविधता पार्क का निर्माण करेंगे ताकि लागत कम से कम आए। उन्होंने कहा कि पार्को के निर्माण से जहां हरियाली होगी वहीं शहर की सुंदरता बढे़गी। प्रात: तथा सायं को जनता सैर भी कर सकेगी वहीं पक्षियों को भी रैन बसेरा मिलेगा।

    नप चेयरमेन श्री नागपाल व विभिन्न वार्डो के पार्षदों ने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि वे प्रशासन का विकास कार्यो के लिए पूर्ण सहयोग करेंगे और शहर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत भी कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए हम सभी वार्डो में जनता, दुकानदारों, व्यापारियों से आग्रह करेंगे और इस कार्य के लिए अभियान भी चलाएंगे।