गिफ्ट के साथ विदाई, तिलक से प्रवेश
जागरण संवाददाता, फतेहाबाद: सरकारी स्कूलों में शिक्षा का माहौल बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने
जागरण संवाददाता, फतेहाबाद:
सरकारी स्कूलों में शिक्षा का माहौल बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने प्रयास शुरू कर दिये है। प्राथमिक ²ष्टि से ये प्रयास सफल होते दिख रहे है। प्राथमिक स्कूलों के अध्यापक पहले बच्चों को सम्मानित करते और दूसरे सरकारी स्कूलों में खुद छोड़कर आ रहे हैं। पांचवीं का स्कूल छोडऩे के बाद भी उन्हें पूरा प्यार मिल रहा है। छठी कक्षा में प्रवेश से पूर्व बच्चों को तिलक लगाकर स्कूल में प्रवेश करवाया जा रहा है। ऐसे में विद्यार्थी शिक्षा के प्रति सचेत हो रहे है।
-----------------------------
तिलक प्रवेश उत्सव
शिक्षा विभाग ने पहली बार तिलक प्रवेश उत्सव मनाने के लिए आदेश जारी किये है। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को आदेश दिये है कि अगर कोई भी बच्चा उनके स्कूल में प्रवेश लेता है तो उसे तिलक लगाकर प्रवेश करवाये। वहीं प्राथमिक पाठशाला के हैडमास्टर को आदेश दिये है कि वे खुद दूसरे स्कूल में छोड़कर आये। इस प्रकार के आदेश लागू करने से शिक्षा विभाग के दो उद्देश्य है। एक तो बच्चे स्कूल छोड़कर नहीं जाएंगे वहीं दूसरे स्कूल प्रवेश करने से पूर्व हैडमास्टर दूसरे स्कूलों को पूरा रिकॉर्ड भी उपलब्ध करवा देता है। इससे अध्यापकों को दाखिल करने में परेशानी नहीं होती।
------------------------
गिफ्ट के साथ विदा, तिलक के साथ प्रवेश
गांव हिजरावां खुर्द के राजकीय प्राथमिक पाठशाला के पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पहले सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में बच्चों को गिफ्ट दिया गया। इसके बाद स्कूल के मुखिया देवेंद्र ¨सह दहिया बच्चों को खुद छोडऩे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गये। वहां पर स्कूल के ¨प्रसिपल डॉ. एलआर दहिया, नीलम, वीना रानी, इकबाल आहूज सहित अनेक अध्यापकों ने बच्चों को तिलक लगाकर प्रवेश करवाया।
---------------------
दुख के साथ मिली दोहरी खुशी
पांचवीं कक्षा के विद्यार्थी अमन, सुभाष, विनोद, दिनेश, रेखा, सुमन, राजबाला ने कहा कि उन्हें दुख है कि वे अपना स्कूल छोड़कर जा रहे है। लेकिन जिस तरह उन्हें दूसरे स्कूल में प्रवेश मिला वो सराहनीय है। पहले स्कूल में जो प्यार मिला उम्मीद है अब दूसरे स्कूल में भी उतना ही प्यार मिला। शिक्षा विभाग ने जो प्रयास किये है वो सराहनीय है।
---------------------
प्रवेश उत्सव की जो स्कीम शिक्षा विभाग ने शुरू की है वो सराहनीय है। बच्चों को गिफ्ट मिलने के साथ शानदार दूसरे स्कूल में प्रवेश भी मिल रहा है। वे खुद अपने पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में छोड़कर आये है। बच्चे भी इस तरह के आयोजन से खुश है।
::देवेंद्र ¨सह दहिया
राजकीय प्राथमिक पाठशाला हिजरावां खुर्द के हैडमास्टर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।