Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोयरा के काटने किसान की मौत

    By Edited By:
    Updated: Thu, 27 Aug 2015 07:09 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : गांव कुम्हारियां एक किसान को छिपकली की प्रजाति गोयरा के काटने से मौत हो ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : गांव कुम्हारियां एक किसान को छिपकली की प्रजाति गोयरा के काटने से मौत हो गई। मृतक किसान का बृहस्पतिवार नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। इसके बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया। गांव कुम्हारिया के 35 वर्षीय किसान सतपाल गांव के ही एक जमीनदार की जमीन हिस्से पर लेकर काश्त करता था। बुधवार शाम को वह उसी खेत में पानी लगाने गया हुआ था। पानी लगाने के बाद वह खेत में ही सो गया। बताया जाता है कि रात को सोते वक्त किसान को जहरीले जानवर गोयरा ने उसे काट लिया। बृहस्पतिवार सुबह सतपाल घर देर तक नहीं लौटा तो उसके परिजन खेत में पहुंचे। चारपाई पर लेट किसान तड़प रहा था। इसके बाद उसके परिजन उसे नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए ला रहे थे तो उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बाद में मृतक के परिजनों ने उसका पोस्टमार्टम करवा कर गांव में दफना दिया। मृतक के पीछे पत्नी के अलावा दो लड़कियां व एक लड़का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें