Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकली बीड़ी बनाने की फैक्टरी पर छापा

    By Edited By:
    Updated: Tue, 28 Jan 2014 11:08 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सूत्र, टोहाना (फतेहाबाद) : शहर पुलिस ने सोमवार को स्थानीय शक्ति नगर में एक नकली बीड़ी बनाने वाली फैक्टरी पर छापेमारी की। पुलिस ने फैक्टरी में से लाखों रुपये मूल्य का कच्चा व तैयार माल बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देसाई बीड़ी बनाने वाली कंपनी देसाई ब्रदर्स के दो अधिकारी शिशपाल एवं नारायण सिंह ने टोहाना पुलिस को सूचना दी कि शक्ति नगर स्थित एक कोठी में उनके ब्राड के नाम से नकली बीड़ी बनाने का कार्य चल रहा है जोकि सरासर कानूनी अपराध है। पुलिस ने विजिलेंस अधिकारी की शिकायत पर शक्ति नगर स्थित कोठी में छापा मारा। जहा ऊपरी मंजिल पर आठ-दस कर्मचारी विभिन्न ब्राडों की बीड़िया पैक करते पाए। पुलिस ने देसाई ब्रदर्स के अधिकारियों द्वारा जाच पड़ताल के बाद उनके ब्राड की बीड़ी का पैकेट नकली निकाला।

    -----------

    इन ब्रांडों की भी नकल मिली

    देसाई बीड़ी के अलावा डमरू ब्राड, 502, बादशाही, 302, गोला ब्राड, कमला बीड़ी, शिव ब्राड बीड़ी आदि के हजारों लेबल, पैकेट एवं अन्य कच्चा सामान बरामद किया। इसे एक वाहन में लादकर पुलिस स्टेशन लाया गया। मौके पर फैक्टरी मालिक ना होने पर पुलिस उनके कर्मचारियों को साथ ले गई।

    -----------

    अनेक राज्यों से मिल रही शिकायतें

    देसाई ब्रदर्स के अधिकारी नारायण सिंह ने बताया कि टोहाना में उनके ब्राड की नकली बीड़ी बेचने का धधा लंबे समय से चल रहा था। इसकी हमें अलग-अलग राच्यों से शिकायत भी मिली कि टोहाना से नकली बीड़ी की सप्लाई की जा रही है। इस पर उन्होंने टोहाना में पूरी सीआईडी करने के बाद जब नकली बीड़ी बनाने का ठिकाना पता लगा तो इस बारे जहा कम्पनी के उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया वहीं पुलिस को इस बारे सूचित किया।

    -----------

    लोकल माल भरते हैं ब्रांड में

    उन्होंने बताया कि नकली बीड़ी बनाने के लिए फैक्टरी मालिकों द्वारा लोकल माल मंगवाकर उसे नामी-गिरामी कम्पनियों के नाम के लेबलों में पैक कर कई राच्यों में बेचा जाता था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

    -----------------------

    फैक्टरी मालिक के खिलाफ केस दर्ज

    देसाई ब्रदर्स बीड़ी के अधिकारी शिशपाल की शिकायत पर पुलिस ने फैक्टरी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जाच अधिकारी चरणजीत ने बताया कि फैक्टरी मालिक विनोद कुमार के विरुद्ध धारा 420 व कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर