Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में लिखे स्लोगन

    By Edited By:
    Updated: Mon, 28 Oct 2013 06:43 PM (IST)

    जागरण संवाद केंद्र, फतेहाबाद : कन्या भू्रण हत्या व नशों के विरोध में कार्यरत यूथ वीरागना संस्था द्वारा गाव दरियापुर में दीवारों पर स्लोगन लिखे गए और लोगों को जागरूक किया गया। ग्रामीणों ने यूथ वीरागनाओं की प्रशसा करते हुए कहा कि यूथ वीरागनाओं द्वारा जो कदम समाज की भलाई के लिए उठाए जा रहे है, वे प्रशसनीय है। इनके द्वारा कभी रैलिया तो कभी सेमिनार आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर यूथ वीरागनाओं ने गाव की दीवारों पर नशा बर्बादी का घर है, शराब गंदा पानी है, यह नर्को की नानी है, बीड़ी, जर्दा, सुपारी, इनसे होती कैंसर की बीमारी, बेटिया मरवाओगे, तो बहु कहा से लाओगे आदि स्लोगन लिखे। इस अवसर पर सुनीता छाबड़ा, मंजू बतरा, दर्शना असीजा, ललिता, सीमा, मधु, डिंपी, नीटा ग्रोवर, ज्योति, पारुल, हीना गाबा, प्रियंका, निशा आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर