दरवाजा खोलने में देर हो गई तो घरेलू सहायिका पर बरसा दिए थप्पड़, घटना का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
फरीदाबाद के सेक्टर-17 में एक घरेलू सहायिका को दरवाजा खोलने में देरी होने पर स्कूल प्रबंधक की पत्नी ने थप्पड़ मारे और जातिसूचक शब्द कहे। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता की शिकायत पर सेक्टर-17 थाने में एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली है और मामले की जांच जारी है।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: सेक्टर-17 में एक मकान में काम करने वाली घरेलू सहायिका को दरवाजा खोलने में थोड़ी सी देर होने पर स्कूल प्रबंधक की पत्नी ने उसे कई थप्पड़ जड़ दिए।
इसके साथ ही पीड़िता को जातिसूचक शब्द भी कहे। महिला की शिकायत पर अब सेक्टर-17 थाने में मामला दर्ज हुआ है। मामले की जांच एसीपी विनोद कुमार कर रहे हैं।
थप्पड़ मारने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित घरेलू सहायिका ने थप्पड़ मारने वाली महिला के खिलाफ एसएसी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है।
महिला पर बिना वजह गाली देने का आरोप
मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की रहने वाली श्यामा देवी ने सेक्टर-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह करीब पिछले ढाई साल से सेक्टर-17 निवासी तरुण जैन के मकान में रहती हैं।
उनके घर में खाना बनाने का काम करती हैं। मकान की पहली मंजिल पर तरुण कुमार जैन का परिवार रहता है। ऊपरी मंजिल पर उनके भाई सौरभ जैन पत्नी दीपाली जैन के साथ रहते हैं।
महिला ने बताया कि वह किसी जरूरी काम से बाजार गई थीं। जब वह घर लौटीं तो दीपाली जैन अपनी पहली मंजिल की बालकनी में खड़ी थी। जैसे ही उन्हें आता देखा तो उन्होंने बिना वजह गाली-गलौज देने लगी।
घरेलू सहायिका ने जब गाली देने का विरोध किया तो आरोप है कि दीपाली जैन से उसके साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। शोर सुनकर उनके परिवार के सदस्य आ गए और उन्हें शांत करा अपने साथ लेकर ऊपर ले गए।
सुबूत के तौर पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली
इसके बाद अगले दिन 17 जून को सुबह करीब साढ़े 10 बजे दीपाली जैन का ड्राइवर घर आया। गलती से उसने पहली मंजिल की बजाय ग्राउंड फ्लोर की बेल बजा दी।
श्यामा देवी ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले तरुण जैन के यहां काम करती हैं। गेट खोलने में थोड़ी देरी हो गई। इसी बात पर दीपाली जैन आग बबूला हो गईं और सीढ़ियों से चिल्लाती हुई नीचे आईं।
इसके बाद उसने श्याम देवी पर थप्पड़ बरसाना शुरू कर दिए। मारपीट करते हुए उन्होंने जातिसूचक शब्द भी कहे। सेक्टर 17 थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को सबूत के तौर पर कब्जे में ले लिया है। महिला के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है। जांच ओल्ड फरीदाबाद एसीपी विनोद कुमार कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।