विकास चौधरी के बाद सात लोगों की हत्या कर चुका है माले
ठीक तीन साल पहले 26 जून 2019 को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या के बाद शूटर विकास उर्फ माले अब तक सात लोगों की हत्या कर चुका है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : ठीक तीन साल पहले 26 जून 2019 को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या के बाद शूटर विकास उर्फ माले अब तक सात लोगों की हत्या कर चुका है। आरोपित से क्राइम ब्रांच डीएलएफ की पूछताछ में यह बात सामने आई है। आरोपित को क्राइम ब्रांच ने अदालत से छह दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपित ने क्राइम ब्रांच को बताया कि पहले उसके खिलाफ मारपीट, लूट और हत्या के प्रयास के मुकदमे दर्ज थे। पहली बार उसने गैंगस्टर कौशल के कहने पर विकास चौधरी की हत्या की थी। फरारी के दौरान आरोपित लगातार कौशल के संपर्क में था। आरोपित गुरुग्राम में विकास दुरेजा, सुखमीत सिंह डिप्टी, बठिडा में दोहरा हत्याकांड, बुलंदशहर में संजय प्रधान और जनवरी 2022 में जालंधर में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप सहित सात लोगों की हत्या कर चुका है।
सात राज्यों में काटी फरारी :
आरोपित पुलिस से बचने के लिए लगातार स्थान बदल रहा था। उसने क्राइम ब्रांच को बताया है कि विकास चौधरी की हत्या के बाद वह सीधा गुरुग्राम गया था। वहां से वह राजस्थान में नीमराणा गया था। अब तक आरोपित हरियाणा और राजस्थान के अलावा दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, गुजरात व उत्तराखंड में फरारी काट चुका है। फरारी काटने के लिए गैंगस्टर कौशल उसे रुपये पहुंचाता था।
पिस्टल की बरामदगी टेढ़ी खीर :
विकास चौधरी की हत्या के लिए आरोपित द्वारा इस्तेमाल की गई पिस्टल बरामद करना क्राइम ब्रांच के लिए टेढ़ी खीर है। आरोपित ने बताया कि हत्या के बाद उसने पिस्टल गांव खेड़ी निवासी सचिन को दे दी थी। सचिन को क्राइम ब्रांच पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उसके पास से वह पिस्टल बरामद नहीं हुई थी। ऐसे में क्राइम ब्रांच को अब यह मालूम करना होगा कि पिस्टल कहां है, तभी उसकी बरामदगी हो पाएगी। क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी योगवेंद्र सिंह का कहना है कि इस मामले में पिस्टल अहम सबूत है। उसकी बरामदगी हो जाती है तो अदालत में आरोपितों को दोषी साबित करना आसान होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।