Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले आधे घंटे तक बाहर बिठाए रखा, फिर बरसाए डंडे... अनुशासन और पढ़ाई के नाम पर टीचर ने दिखाई दरिंदगी!

    Updated: Thu, 18 Dec 2025 04:04 PM (IST)

    फरीदाबाद में स्कूल बंक करने पर विद्यार्थियों की पिटाई के मामले में अध्यापक नरेंद्र राठी को गिरफ्तार किया गया है। सारण थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर कार ...और पढ़ें

    Hero Image

    सारन स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों की पिटाई का वीडियो हुआ था प्रसारित। जागरण


    निभा रजक, फरीदाबाद। स्कूल बंक करने पर विद्यार्थियों की पिटाई मामले में आरोपित अध्यापक नरेंद्र राठी पर एफआइआर दर्ज कर सारण थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। अब अध्यापक को चालान के साथ कोर्ट में पेश किया जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में स्कूल में अन्य विद्यार्थियों से भी पूछताछ की गई। पुलिस अध्यापक का पुराना रिकार्ड खंगाल रही है। पूर्व स्कूल में भी पूछताछ की जा सकती है।

    मंगलवार को सराय स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्कूल के कक्षा नौंवी के विद्यार्थियों को डंडों से पीटा था। दोनों विद्यार्थी सोमवार को स्कूल से बिना बताए घर चले गए थे, इससे खफा अध्यापक ने विद्यार्थियों के तलवों पर अधाधुंध डंडे बरसाए। इसका वीडियो कक्षा के ही एक अन्य विद्यार्थी ने छिपाकर रिकार्ड कर लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार सुबह वीडियो प्रसारित होने के बाद सारण थाना पुलिस हरकत में आई। ड्रेस से स्कूल की पहचान की गई। पुलिस ने अध्यापक और अभिभावकों से पूछताछ की। बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) द्वारा विद्यार्थियों के बयान किए गए। बृहस्पतिवार को भी पुलिस स्कूल में ही रही। अध्यापकों तथा अन्य विद्यार्थियों से पूछताछ की जा रही है।

    पहले आधे घंटे तक बाहर बिठाए रखा, फिर बरसाए डंडे

    विद्यार्थियों के अनुसार मंगलवार को आम दिनों की ही तरह स्कूल गए थे। तीसरा पीरियड गणित के अध्यापक का होता है। उन्होंने कक्षा में प्रवेश करते ही यह कहकर बाहर भेज दिया कि तुम दोनों को पढ़ना ही नहीं है बाहर बैठो। आधे घंटे तक ठंड में दोनों बाहर ही बैठे रहे। फिर चौथा पीरियड शुरू हो गया, संस्कृत विषय की मैडम की अनुपस्थिति में कक्षा नरेंद्र राठी ने ही ली। दोनों विद्यार्थियों को कक्षा के अंदर बुलाया। तीन अतिरिक्त विद्यार्थियों को बुलाया और धमकाते हुए कहा कि यदि दोनों के पैर ठीक से नहीं पकड़ोंगे तो पिटाई होगी। बीच में पैर छोड़ने नहीं है। इसके बाद नौवीं (डी सेक्शन ) के विद्यार्थियों के सामने अध्यापक ने दोनों बच्चों पर डंडे बरसाए।

    अनुशासन और पढ़ाई के लिए अध्यापक ऐसे ही करते हैं पिटाई

    विद्यार्थियों ने यह भी बताया कि अध्यापक अकसर कक्षा में अनुशासन और पढ़ाई के लिए इस तरह से पिटाई करते हैं। अध्यापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस तरह से स्कूल में विद्यार्थियों की पिटाई होगी तो स्कूल आने से डरेंगे। स्वजन के अनुसार स्कूल में बच्चों की पिटाई के दौरान उनके परिवार से कोई भी मौजूद नहीं था। स्वजनों ने आशंका जताते हुए कहा कि अध्यापक को बचाने के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से इस तरह की बातें कही जा रही है। हमें तो पता भी नहीं था कि बच्चों की इस कदर पिटाई हुई है। पता होता तो पहले ही शिकायत दे देते।

    इस तरह से बच्चे की पिटाई के पहले भी आ चुके हैं मामले

    बीते दिनों गौंछी के सरकारी स्कूल में बच्चे की पिटाई पर अध्यापक के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। वर्ष 2019 में सेक्टर-21डी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सवाल का जवाब नहीं देने पर अध्यापक ने बच्चों की पिटाई पानी के पाइप से की थी। संबंधित मामले में अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। बच्चों बर्बरता से पीटना, उपेक्षित करना और कक्षा के बाहर अनावश्यक खड़ा रखने पर जेजे एक्ट के तहत अध्यापक पर कार्रवाई की जाती है। अध्यापक बच्चों को पढ़ाने के लिए हैं, डराना ठीक है, लेकिन इस तरह से पिटाई बेहद गलत है।

    -श्रीपाल कराहना, पूर्व चेयरमैन, सीडब्ल्यूसी।

    सरकारी स्कूल की कमेटी से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी गई थी, लेकिन अभी तक पुलिस को मिली नहीं है। एफआइआर दर्ज कर पुलिस ने आरोपित अध्यापक को स्कूल से गिरफ्तार कर लिया गया है। स्कूल में सुबह पुलिस पहुंची थी कक्षा के अन्य विद्यार्थियों के भी बयान दर्ज किए गए हैं। दोनों बच्चों का मेडिकल भी कराया गया है। रिपोर्ट में बच्चों के ज्यादा चोट लगने की पुष्टि नहीं हुई है।

    -ब्रह्म प्रकाश, थाना, प्रभारी, सारण।