Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 जनवरी से शुरू होगा 39वां सूरजकुंड मेला, यूपी की संस्कृति-मेघालय की धुन और चलेगा मिस्र का जादू!

    Updated: Wed, 26 Nov 2025 05:36 PM (IST)

    फरीदाबाद में 2026 में होने वाले 39वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले की तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की टीम ने मेला परिसर का दौरा किया। वीआईपी गेट के पास उत्तर प्रदेश का पवेलियन बनेगा, और मुख्य चौपाल के सामने मेघालय को जगह दी जाएगी। दोनों राज्यों के 40-40 स्टॉल होंगे। उत्तर प्रदेश के कलाकार मुख्य चौपाल पर प्रस्तुति देंगे।

    Hero Image

    फरीदाबाद में 2026 में होने वाले 39वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। जागरण

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। नए साल 2026 में 31 जनवरी से 15 फरवरी तक होने वाले 39वें सूरजकुंड इंटरनेशनल हैंडीक्राफ्ट मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। बुधवार को थीम स्टेट उत्तर प्रदेश टूरिज्म डायरेक्टरेट की एक टीम ने मेला परिसर का दौरा किया। टीम ने मेले के नोडल ऑफिसर हरविंद्र सिंह यादव से तैयारियों पर चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायरेक्टरेट के ट्रैवल ट्रेड कंसल्टेंट ऋषभ और शिखर ने VIP गेट, मुख्य चौपाल, दिल्ली और छत्तीसगढ़ गेट के आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया। मेले के नोडल ऑफिसर हरविंद्र सिंह यादव ने बताया कि VIP गेट के पास उत्तर प्रदेश का पवेलियन बनाया जाएगा। इसके अलावा, एक और थीम स्टेट मेघालय को मुख्य चौपाल के सामने जगह दी जाएगी। दोनों थीम स्टेट के 40-40 स्टॉल होंगे।

    हर थीम स्टेट को फूड कोर्ट में दो अलग-अलग स्टॉल दिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश के 100 से ज्यादा कलाकार मुख्य चौपाल पर परफॉर्म करेंगे, जिससे क्षेत्रीय माहौल का एहसास होगा। ध्यान दें कि मेघालय को थीम स्टेट और मिस्र को पार्टनर देश के तौर पर पहले ही अनाउंस किया जा चुका है।

    मेघालय के अलावा, जो नॉर्थ-ईस्ट राज्यों का हिस्सा है, असम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा भी कल्चरल इवेंट्स में हिस्सा लेंगे।

    मेले के ग्राउंड में सफाई और सफेदी का काम शुरू हो गया है, साथ ही एक UP गेट भी बनाया जा रहा है।
    मेले में झोपड़ियों के आसपास सफाई चल रही है। कई जगहों पर सफेदी का काम भी चल रहा है। मेला ग्राउंड में सिक्किम गेट के पास एक UP गेट भी बनाया जाएगा।