Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चावला कालोनी में सीवर जाम से गलियों में हुआ जलभराव

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2022 07:08 PM (IST)

    चावला कालोनी में सीवर जाम से गलियों में हुआ जलभराव

    Hero Image
    चावला कालोनी में सीवर जाम से गलियों में हुआ जलभराव

    चावला कालोनी में सीवर जाम से गलियों में हुआ जलभराव

    जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़: चावला कालोनी में मदर डेयरी के आसपास पिछले 10 दिनों से सीवर जाम है। ओवरफ्लो होने के कारण गलियों में जलभराव हो गया है। लोगों के लिए घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। कई बार निगम अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चावला कालोनी को पाश इलाका माना जाता है। यहां पर रहने वाले लोग सीवर जाम की समस्या से खासे परेशान हैं और यह पिछले 10 दिन से लगातार बनी हुई है। दुर्गंध के कारण घरों के अंदर रहना भी मुश्किल हो रहा है। रात को मच्छर भी बढ़ गए हैं। न तो जलभराव के चलते गलियों की सफाई हो रही है और न ही लोग पैदल निकल रहे हैं। खासतौर पर इस समस्या से छोटे बच्चे बहुत परेशान हैं। उनके गिरने की आशंका बनी रहती है।

    सीवर जाम को लेकर कार्यकारी अभियंता से कम से कम 10 बार लिखित और मौखिक शिकायत कर चुके हैं। कई बार ये पानी पेयजल आपूर्ति में भी मिक्स होकर आ जाता है। सीवर की समस्या की तरफ अभी तक किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया है।

    -अंजू, स्थानीय निवासी

    कार्यकारी अभियंता ने कई बार ठेकेदार व उनके लोगों को मौके पर भेजा। पूरी लाइन जाम पड़ी होने की बात कह कर वापस लौट जाते हैं। मौके पर इंजीनियरिंग शाखा के अधिकारी व स्टाफ स्वयं लाइन की जांच करें और इसे खुलवाएं।

    - नीरज

    सीवर जाम को खुलवाने के लिए कर्मचारियों को मौके पर भेजा था। किस वजह से समाधान नहीं हुआ है, इस बारे में जानकारी नहीं मिली। सीवर जाम को मशीन से खुलवा दिया जाएगा।

    -पदम भूषण, कार्यकारी अभियंता नगर निगम जोन बल्लभगढ़