चावला कालोनी में सीवर जाम से गलियों में हुआ जलभराव
चावला कालोनी में सीवर जाम से गलियों में हुआ जलभराव

चावला कालोनी में सीवर जाम से गलियों में हुआ जलभराव
जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़: चावला कालोनी में मदर डेयरी के आसपास पिछले 10 दिनों से सीवर जाम है। ओवरफ्लो होने के कारण गलियों में जलभराव हो गया है। लोगों के लिए घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। कई बार निगम अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।
चावला कालोनी को पाश इलाका माना जाता है। यहां पर रहने वाले लोग सीवर जाम की समस्या से खासे परेशान हैं और यह पिछले 10 दिन से लगातार बनी हुई है। दुर्गंध के कारण घरों के अंदर रहना भी मुश्किल हो रहा है। रात को मच्छर भी बढ़ गए हैं। न तो जलभराव के चलते गलियों की सफाई हो रही है और न ही लोग पैदल निकल रहे हैं। खासतौर पर इस समस्या से छोटे बच्चे बहुत परेशान हैं। उनके गिरने की आशंका बनी रहती है।
सीवर जाम को लेकर कार्यकारी अभियंता से कम से कम 10 बार लिखित और मौखिक शिकायत कर चुके हैं। कई बार ये पानी पेयजल आपूर्ति में भी मिक्स होकर आ जाता है। सीवर की समस्या की तरफ अभी तक किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया है।
-अंजू, स्थानीय निवासी
कार्यकारी अभियंता ने कई बार ठेकेदार व उनके लोगों को मौके पर भेजा। पूरी लाइन जाम पड़ी होने की बात कह कर वापस लौट जाते हैं। मौके पर इंजीनियरिंग शाखा के अधिकारी व स्टाफ स्वयं लाइन की जांच करें और इसे खुलवाएं।
- नीरज
सीवर जाम को खुलवाने के लिए कर्मचारियों को मौके पर भेजा था। किस वजह से समाधान नहीं हुआ है, इस बारे में जानकारी नहीं मिली। सीवर जाम को मशीन से खुलवा दिया जाएगा।
-पदम भूषण, कार्यकारी अभियंता नगर निगम जोन बल्लभगढ़

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।