भैंसा बुग्गी पर सवार होकर ़पानी बचाने की अपील
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : भूमि जल बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : भूमि जल बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने जल के दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से गांव बड़ौली में भैंसा बुग्गी पर सवार होकर ग्रामीणों को जागरूक किया। समिति के कार्यकर्ता व गांव की महिलाओं ने हाथों में जल ही जीवन है और जल बचाइए, जीवन संवारिए जैसे स्लोगन लिखी तख्तियों के जरिए पानी बचाने की अपील की। शिवदत्त वशिष्ठ ने इस मौके पर कहा कि जिले में हर साल करीब 10 फुट नीचे जल स्तर खिसक रहा है। शहर के साथ-साथ गांवों में भी भू-जल का स्तर साढ़े चार सौ फीट से भी नीचे चला गया है। दस साल पहले यमुना किनारे बसे सैकड़ों गांवों में जहां बीस फीट पर पानी आ जाता था, अब उन गांवों में भी एस सौ बीस फीट गहराई पर जल स्तर है। फरीदाबाद औद्योगिक नगरी है, यहां आबादी तेजी से बढ़ रही है। इसलिए हर व्यक्ति को अपना मकान बनाने के साथ-साथ रेन वाटर हार्वे¨स्टग सिस्टम लगवाना चाहिए। गांव की सरपंच संतोष देवी व पंच अन्नु वशिष्ठ एडवोकेट ने पानी बचाने की अपील की।
इस मौके पर शिमला देवी, सीमा वशिष्ठ, बृजपाली, राजो, संजू, महेंद्री, अलका निरोज, फूलवती, रितिका, बिशंबर दयाल, सुधा, सुषमा, मोटी, संजीव मौजूद थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।