Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन ने जीता डब्ल्यूबीसी एशिया कान्टिनेंटल टाइटल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 13 Mar 2022 04:53 PM (IST)

    शनिवार देर रात दुबई में जिले के युवा प्रोफेशनल मुक्केबाज सचिन डेकवाल ने पाकिस्तान के नंबर एक मुक्केबाज मोहम्मद बिलाल को चित्त कर डब्ल्यूबीसी एशिया टाइ ...और पढ़ें

    Hero Image
    सचिन ने जीता डब्ल्यूबीसी एशिया कान्टिनेंटल टाइटल

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : शनिवार देर रात दुबई में जिले के युवा प्रोफेशनल मुक्केबाज सचिन डेकवाल ने पाकिस्तान के नंबर एक मुक्केबाज मोहम्मद बिलाल को चित्त कर डब्ल्यूबीसी एशिया टाइटल कान्टिनेंटल चैंपियनशिप का खिताब जीता है। उनके परिवार में खुशी की लहर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन के पिता जसराम ने बताया कि पहले राउंड में मोहम्मद बिलाल का सिर सचिन की आंख पर लग गया था। इसके चलते उन्हें मुकाबले के दौरान कुछ समय देखने में परेशानी हुई। सदैव अटैकिग खेल दिखाने वाले सचिन ने इस कारण कुछ देर तक सुरक्षात्मक नीति अपनाई। यह उनके काम भी आई, जिसमें पहले राउंड से सचिन अपने पाकिस्तानी प्रतिद्वंद्वी मोहम्मद बिलाल से आगे निकले, उनकी 10-6 की बढ़त नौवें राउंड तक कायम रही। 10वें राउंड में मोहम्मद बिलाल काफी थक गया था, इसका फायदा उठा कर सचिन ने फाइनल पंच मार कर नाकआउट जीत लिया। सचिन ने जीत का श्रेय कोच रोशन नथानिअल और अंतरराष्ट्रीय कोच राजीव गोदारा को दिया है। सचिन ने बताया कि अमेच्योर बाक्सिंग का प्रशिक्षण राजीव गोदारा से मिला, जबकि प्रोफेशनल मुक्केबाजी के लिए रोशन नाथनिअल ने तैयार किया। सचिन की मां नीतू का कहना है कि उसके लौटने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। सचिन के बड़े भाई कपिल डेकवाल बालीवुड में कोरियोग्राफर हैं।

    दोस्तों को देख की शुरुआत

    सचिन 14 वर्षों से बाक्सिंग की अभ्यास कर रहे हैं। उनके कुछ दोस्त द्रोणाचार्य बाक्सिंग अकादमी में प्रशिक्षण के लिए जाते थे। उनको देखते हुए सचिन के मन में भी बाक्सिंग खेलने का निश्चय किया और राजीव गोदारा के पास अथेच्योर प्रशिक्षण के लिए जाना शुरू कर दिया। सचिन ने शानदार प्रदर्श से प्रशिक्षक को प्रभावित किया, पर सचिन को प्रोफेशनल बाक्सिंग में अधिक रुचि थी। इसके चलते दिल्ली जाकर अभ्यास शुरू किया। सचिन ने बताया कि इससे उनकी व‌र्ल्ड रैंकिग भी सुधरेगी और प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेने का भी मौका मिलेगा।

    सचिन की उपलब्धियां

    - वर्ष 2021 में केन्या के निकोलस मवांगी से हारे, भारतीय मुक्केबाज अरमान व अमय भारती से जीते।

    - वर्ष 2020 में भारतीय मुक्केबाज पवन कुमार, प्रशांत को हराया।

    - वर्ष 2019 में भारतीय मुक्केबाज चरणजीत बाउरी, तंजानिया के फ्रांसिस मियायुशो से जीते।

    - वर्ष 2018 में वचायन खमोन, निखिल कुमार और रोल्डन मालिनो से जीते।