Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिटायर्ड फौजी की गतिमान एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत, दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंचे थे बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन

    बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर दिल्ली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने गए सेवानिवृत्त फौजी राजेंद्र भाटी की गतिमान एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई। वह पटरी पार कर रहे थे तभी यह हादसा हुआ और उनका हाथ ट्रेन के इंजन में फंस गया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। यह घटना मंगलवार सुबह हुई।  

    By Deepak Kumar Pandey Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 25 Jun 2025 02:23 PM (IST)
    Hero Image

    दीपक पांडेय, फरीदाबाद। बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने के लिए ईएमयू ट्रेन पकड़ने गए सेवानिवृत फौजी की गतिमान एक्सप्रेस की चपेट में आकर मौत हो गई। मृतक राजेंद्र भाटी भीमसेन कॉलोनी का रहने वाला था। वह मूलरूप से छांयसा गांव के रहने वाले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार पिछले काफी समय से बल्लभगढ़ में रहता था। मंगलवार सुबह आठ बजे राजेंद्र अपने घर से बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर दिल्ली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए गए थे। उनका दिल्ली के जेपी अस्पताल में पहले से इलाज चल रहा था। जीआरपी चौकी इंचार्ज राजेंद्र कुमार ने बताया कि सेवानिवृत फौजी राजेंद्र पहले प्लेटफार्म चार पर बैठे थे।

    करीब साढ़े आठ बजे जैसे ही 64055 पलवल गाजियाबाद शटल प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंची, मृतक उसे पकड़ने के लिए पटरी पार करने लगे, इसी दौरान दूसरी ओर से मथुरा की ओर जाने वाली गतिमान एक्सप्रेस आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राजेंद्र ने बचने की कोशिश की और ट्रैक के स्लीपर पर लेट गए, लेकिन हड़बड़ाहट में उनका हाथ इंजन में फंस गया। इससे उनकी मौत हो गई।

    पता चलने पर ट्रेन के लोको पायलट ने करीब तीन सौ मीटर आगे जाकर ट्रेन रोक दी और रेल अधिकारियों को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे जीआरपी कर्मियों ने इंजन में फंसे हाथ को बाहर निकाला। इसके बाद ट्रेन आगे रवाना हुई। स्वजन के मुताबिक मृतक के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। बड़ा बेटा पुष्पेंद्र गायक और छोटा बेटा लोकेश फौज में है। पिछले मार्च महीने में ही छोटे बेटे की शादी की थी।