Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतिस्पर्धा के युग में रिटेल गुरु से बढ़ेगा कारोबार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 26 Aug 2017 08:46 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : दैनिक जागरण के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय रिटेल गुरु क

    प्रतिस्पर्धा के युग में रिटेल गुरु से बढ़ेगा कारोबार

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : दैनिक जागरण के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय रिटेल गुरु कार्यक्रम में शिक्षा, उद्योग, प्रॉपर्टी, व्यापार, चिकित्सा, ऑनलाइन शॉ¨पग से जुड़े कारोबारियों व स्कूल संचालकों ने अपने-अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने के उपायों पर चर्चा की और मन की बातें साझा की। वक्ताओं ने कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का है और मार्केट में बने रहने के लिए समय के साथ चलना बेहद जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीलम बाटा रोड पर स्थित होटल डिलाइट ग्रेंड में दैनिक जागरण के दक्षिण हरियाणा के महाप्रबंधक संतोष ठाकुर ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए रिटेल गुरु के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रिटेल गुरु कारोबारियों को एक मंच प्रदान करता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मार्केट में स्थापित रहने के लिए रिटेल गुरु सहायक साबित होगा और एक नया रास्ता दिखाएगा। कारोबारियों को दिशा मिलेगी और नई संभावनाओं के लिए मार्ग प्रशस्त होगा। दैनिक जागरण के मार्के¨टग विभाग के सहयोगियों ने रिटेल गुरु प्लान की अहमियत बताई।

    कार्यक्रम में फनमैक्स से निदेशक रांति देव गुप्ता, यूनिक सेल्स से चरणजीत ¨सह, रेडिएंट पब्लिक स्कूल से पवन कुमार, विरोहन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मैनेजमेंट साइंस के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर हिमांशु जैन, पूजा फिनलीज के क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्ण कुमार,शेमरॉक लिटिल आर्किड से एसोसिएट निदेशक नितिन कपूर, आइआइएचटी के निदेशक हिमांशु गुप्ता, गुलाब स्वीट्स के सचिन गर्ग, केदार हॉस्पिटल के प्रशासक अमित कुमार, स्किल प्रो सेंटर के निदेशक पीयूष शुक्ला, स्टॉलियन फर्नीचर, पूरब कॉर्ज, एवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल से प्रशासक मनोज अरोड़ा, आइबीएस हॉस्पिटल के वरिष्ठ प्रबंधक मार्के¨टग गोपाल शर्मा, यूनाइटेड ग्लास से गौरव अरोड़ा, प्रॉम्ट सिक्योरिटी सर्विस से मनीष तनेजा, शाइन स्टूडियो से स्माइल गर्ग, लॉंचर मेटेरियल हैंड¨लग इंडस्ट्रीज के योगेश भारद्वाज सहित विभिन्न अन्य वर्गों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। विशेषज्ञ के रूप में विक्टोरा टूल्स के प्रबंध निदेशक एसएस.बांगा ने प्रतिस्पर्धा के दौर में बाजार में बने रहने और आगे बढ़ने के टिप्स दिए।

    इस मौके पर फनमैक्स से निदेशक रांति देव गुप्ता, यूनिक सेल्स से चरणजीत ¨सह, रेडिएंट पब्लिक स्कूल से पवन कुमार, सुभाष कॉपी के विवेक बंसल, केके फोम के दिनेश गुप्ता व आशा ज्योतिपीठ के सत्यवीर डागर को लॉयल कस्टमर्स के रूप में स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया।

    दैनिक जागरण ने रिटेल गुरु का आयोजन कर शहर के व्यवसायिक गतिविधयों से जुड़े लोगों के लिए नई शुरूआत की है। इसके माध्यम से आम जन तक अपने उत्पाद की जानकारी पहुंचा सकते हैं।

    -रणजीत ¨सह।

    आज के युग में रिटेल कारोबार में कड़ी प्रतिस्पर्धा है। अपने उत्पाद की जानकारी उपभोक्ता तक पहुंचाने के लिए रिटेल गुरु जैसे आयोजन एक अच्छा विकल्प बन सकते हैं।

    -बलजीत ¨सह।

    दैनिक जागरण ही इस प्रकार के आयोजन करता है जिससे कि व्यापारी अपनी बात उपभोक्ता तक पहुंचा सकें। रिटेल गुरु के माध्यम से सस्ते विज्ञापन देकर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।

    -एसके शर्मा।

    दैनिक जागरण हर प्रतिस्पर्धा में खरा उतरता है। मुझे उम्मीद है कि रिटेल गुरु से जुड़कर कारोबार में और अधिक फायदा होगा।

    -शबाना आलम।

    सामाजिक सरोकार की खबरों से जागरण ने आमजन में अपनी पैठ बनाई है। रिटेल गुरु कारोबारियों के लिए एक अच्छा मंच साबित होगा।

    -सुशीला गेरा।

    दैनिक जागरण पाठकों को संपूर्ण जानकारी देता है। ऐसे में रिटेल गुरु के माध्यम से अखबार में छपने वाले विज्ञापन से अपने संस्थान का प्रचार बढ़ाने में और अधिक मदद मिलेगी।

    -कृष्णा कांता अदलक्खा।

    रिटेल गुरु के आयोजन कर दैनिक जागरण ने उन लोगों के सामने खुला मंच प्रस्तुत किया है, जो कि अपनी बात आमजन तक पहुंचाने के लिए माध्यम तलाशते हैं।

    -मनोज अरोड़ा।

    दैनिक जागरण से जुड़कर अलग पहचान बनती है। सामाजिक सरोकार की खबरों से जागरण ने आमजन में अपनी पैठ बनाई है। रिटेल गुरु कारोबारियों के लिए एक अच्छा मंच साबित होगा।

    -हरि ओम शर्मा।

    समाचार हो या विज्ञापन, दैनिक जागरण में छपने से संपूर्णता आ जाती है। रिटेल गुरु से जुड़कर कारोबार बढ़ाने में वाकई सहायता मिलेगी।

    -हिमांशु शर्मा।

    शिक्षा व व्यवसाय के क्षेत्र में दैनिक जागरण की अपनी साख है। ऐसे संस्थान के साथ कम बजट में विज्ञापन का बेहतर पैकेज मिलना रिटेल बाजार को मजबूत करता है।

    -डॉ.जितेंद्र।

    रिटेल गुरु के आयोजन कर दैनिक जागरण ने उन लोगों के सामने खुला मंच प्रस्तुत किया है, जो कि अपनी बात आमजन तक पहुंचाने के लिए माध्यम तलाशते हैं।

    -डॉ.प्रशांत।

    रिटेल मार्केट में कड़ी प्रतिस्पर्धा है। ऐसे में रिटेल गुरु से जुड़ना कारोबार में खासा मददगार साबित होगा।

    -डॉ.हरीश घूटा।

    हम अपनी बात आमजन तक पहुंचाने के लिए माध्यम तलाशते हैं। जागरण के रिटेल गुरु के माध्यम से खुला मंच मिला है।

    -अनिल कुमार।