सीता-राम चरित अति पावन, मधुर सरस अरु अति मन भावन
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: शहर में विभिन्न रामलीला मंचों के सामने अब दर्शकों की भीड़ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: शहर में विभिन्न रामलीला मंचों के सामने अब दर्शकों की भीड़ बढ़ने लगी है। शुक्रवार रात्रि भारी बारिश के कारण विभिन्न मंचों पर रामलीला मंचन स्थगित करना पड़ा था, तो शनिवार को कमेटी पदाधिकारियों के अथक प्रयासों से रामलीला के कलाकार एक बार फिर से अपनी भूमिकाओं का सार्थक करते नजर आए।
श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी के मंच पर सीता स्वयंवर प्रसंग का भव्य मंचन हुआ। राम(रितेश चौधरी) द्वारा भरी सभा में शिव धनुष का चिल्ला चढ़ाने के साथ ही सीता(योगंधा वशिष्ठ) राम जी की हो गई और बाकी राज्यों से आए राजा मुंह ताकते रह गए। शिव धनुष टूटने से गुस्साए परशुराम(श्रवण चावला) और लक्ष्मण(अनिल चावला) के बीच संवाद अदायगी ने दर्शकों को अभिभूत किया।
विजय रामलीला कमेटी के मंच पर राम बनवास प्रसंग का मंचन हुआ। कैकेयी-दशरथ संवाद और राम का अपनी माता कौशल्या से वन को जाने की आज्ञा मानने का मार्मिक चित्रण हुआ। राम के रूप में सौरभ कुमार, लक्ष्मण बने ¨प्रस मनोचा व सीता की भूमिका में जितेश आहूजा नजर आए।
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी नंबर पांच के मंच पर राम बनवास के लिए निकले राम, सीता व लक्ष्मण का नदी पार करना, कुमाऊं सांस्कृतिक मंडल जगदंबा मंदिर प्रांगण के मंच पर ताड़का वध और श्री रामलीला कमेटी सेक्टर-7 के मंच पर सीता का पुष्प वाटिका में गौरी पूजन आदि लीलाओं का मंचन हुआ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।