उद्योगों के लिए हुनरमंद युवाओं का होना जरूरी : आरसी बिधान
हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के महानिदेशक आरसी बिधान ने कहा कि उद्योग के लिए हुनरमंद युवाओं का होना जरूरी।

जासं, फरीदाबाद : हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के महानिदेशक आरसी बिधान ने कहा कि उद्योगों में हुनरमंद युवाओं के लिए प्रदेश सरकार ने दीर्घकालीन और लघु अवधि के कौशल विकास कोर्स शुरू किए गए हैं। ऐसे कोर्स के माध्यम से युवाओं को अधिक रोजगार मिल सकेगा। महानिदेशक विधान सोमवार को एफआइए के कार्यालय में विभिन्न उद्योगपतियों, संस्थाओं के प्रतिनिधियों और आइटीआइ विभाग के अधिकारियों की कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों के साथ आइटीआइ विभाग के अधिकारी मिलकर साझा कार्यशाला कर रहे हैं, ताकि उद्योगों को हुनरमंद बच्चे मिले और उद्योगों की उत्पादन क्षमता बढ़े। अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिले। उन्होंने उद्योगपतियों से अपील करते हुए कहा कि वे ऐसे युवाओं को प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाएं। जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि उद्यमी आइटीआइ पास युवाओं को उद्योगों में रोजगार देने को प्राथमिकता दें। प्रशिक्षण संस्थान के अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों के हिसाब से आइटीआइ पास बच्चों को हुनरमंद बनाने के लिए प्रशिक्षण देने का खाका तैयार किया जा रहा है। यह खाका केंद्र सरकार ने वर्ष 2015 में स्किल डेवलपमेंट के नाम से शुरू किया था। बाद में प्रदेश सरकार में भी इसे 2016 में राज्य स्तरीय स्किल डेवलपमेंट तैयार किया गया है। इसमें जाब रोल चयनित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उद्योगों में भी मशीनीकरण का दिन प्रतिदिन बदलाव हो रहा है। हुनरमंद बच्चों का भी उसी अनुरूप बदलाव होना जरूरी है।
इस अवसर पर डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा, आइटीआइ के प्रधानाचार्य गजेंद्र शर्मा, जिला उद्योग केंद्र के महानिदेशक ईश्वर सिंह यादव, राजीव कुमार, सुखदेव सिंह, उद्यमी राजीव चावला, आइएमटी के प्रधान प्रमोद राणा, अर्चना मिश्रा, मीरा धवन, जितेंद्र सिंह मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।