Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 25 Sep 2018 05:11 PM (IST)

    राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के रजत जयंती वर्ष पर राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआइटी तीन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

    Hero Image
    स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के रजत जयंती वर्ष पर राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआइटी तीन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एनएसएस के जिला संयोजक सुशील कणवा के संयोजन में हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सीमा त्रिखा थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कणवा ने बताया कि 24 सितंबर 1969 को महात्मा गांधी जी की जन्मशताब्दी के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना हुई थी और उस वक्त केवल महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों के लिए ही हुई थी। बाद में सरकार ने इस योजना को 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी जोड़ा।

    कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ओल्ड फरीदाबाद कन्या विद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी मनुस्मृति ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता की भूमिका शिक्षाविद् योगेश कुमार त्यागी और योगेंद्र फोर ने बखूबी निभाकर एनएसएस के इतिहास व कार्य को विस्तार से बताया। जिले के कर्मठ कार्यक्रम अधिकारियों व सभी इकाइयों से सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवकों को विधायक सीमा त्रिखा ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

    इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी सराय ख्वाजा से रूप किशोर, पुष्पा हुडा, विष्णु सक्सेना, कुलदीप चौहान, कमल भारद्वाज, बल्लभगढ़ से विभा जैन, रंगीता, नरेंद्र सैनी, पन्हेड़ा खुर्द से गोपाल शर्मा, राजकीय विद्यालय मेट्रो से उषा रानी उपस्थित थे।