Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनक्यूएएस की टीम 14 को करेगी स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 12 Mar 2022 06:04 PM (IST)

    नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंड‌र्ड्स (एनक्यूएएस) की राष्ट्रीय स्तर की टीम स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण करेगी।

    Hero Image
    एनक्यूएएस की टीम 14 को करेगी स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंड‌र्ड्स (एनक्यूएएस) की राष्ट्रीय स्तर की टीम सोमवार से तीन दिवसीय जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण करेगी। टीम के आने से पूर्व अस्पताल प्रबंधन व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में जुटा हुआ। अस्पताल की साफ-सफाई जोरों पर है। केंद्र की ओर से भेजी जाने वाली तीन सदस्यीय टीम में हिमाचल प्रदेश की डा.सोनम नेगी, डा.मीना मित्तल और डा.सुनीता भाटिया शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि एनक्यूएएस की टीम निरीक्षण के दौरान सबसे पहले साफ-सफाई, मरीजों की दी जाने वाली सुविधाएं, अस्पताल को सुचारू रूप चलाने के लिए आवश्यक विभिन्न विभाग की एनसीओ, साइनेज, इंफेक्शन कंट्रोल, रिकार्ड मेंटिनेंस, बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट का निरीक्षण करती है। इसके अलावा मरीजों के अधिकारों और अंत में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजना संबंधी प्रश्न स्टाफ और इलाज के तौर तरीकों के बारे में जानकारी ली जाती है। इसके आधार पर टीम अस्पताल को अंक देती है। वर्ष 2017 में भी किया था निरीक्षण

    एनक्यूएएस की टीम ने वर्ष 2017 में अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया था। प्रदेश के अन्य जिलों के जिला अस्पताल के मुकाबले में यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पाई गई थी। केंद्र की ओर से सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं के लिए प्रमाण पत्र जारी किए थे। यह प्रमाण पत्र तीन वर्षों के लिए जारी किया था, जो जून 2020 में पूरा हो गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से टीम निरीक्षण नहीं कर पाई थी। एनक्यूएएस के निरीक्षण के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि हम दूसरी बार भी एनक्यूएएस के मानकों को खरा उतरे। इससे यह निर्धारित होता है कि अस्पताल में दी जाने वाली सभी सुविधा राष्ट्रीय स्तर के मानकों को पूरा करती हैं।

    -डा.सविता यादव, प्रधान चिकित्सा अधिकारी