Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महल में प्रवेश करने के लिए अब चुकाना होगा शुल्क

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jun 2022 07:57 PM (IST)

    अब राजा नाहर सिंह महल में प्रवेश करना है तो मुख्य द्वार पर पर टिकट लेना होगा।

    Hero Image
    महल में प्रवेश करने के लिए अब चुकाना होगा शुल्क

    जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ : अब राजा नाहर सिंह महल में प्रवेश करना है, तो मुख्य द्वार पर पयर्टन विभाग के कर्मचारियों से 20 रुपये का टिकट लेना जरूरी होगा। बिना टिकट प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। विभाग ने ये टिकट महल के सुंदरीकरण के प्रति लोगों का आकर्षित करने के लिए शुरू की है, हालांकि इसका विरोध भी शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1857 की क्रांति के अग्रणी योद्धा रहे राजा नाहर सिंह के नाम से यहां पर महल है। महल के सुंदरीकरण को देख कर यहां पर फिल्मों और विज्ञापनों की शूटिग चलती रहती हैं। महल के अंदर बिना टिकट के कोई भी व्यक्ति फोटो खींच कर ले जाता है। हरियाणा पर्यटन विभाग ने अब इसका व्यवसायिक लाभ उठाने के उद्देश्य से अब 20 रुपये की प्रवेश टिकट प्रति व्यक्ति लेना अनिवार्य कर दिया है। इससे जहां पर्यटन विभाग का राजस्व बढ़ेगा, वहीं महल प्रांगण का दुरुपयोग भी रुकेगा। अब तक महल के प्रांगण में कोई भी व्यक्ति अपने वाहनों को खड़ा कर जाता है और दो-दो दिन तक लेने के लिए नहीं आता। थाना शहर नजदीक होने के कारण पुलिसकर्मी अपने निजी वाहनों को पार्किंग में खड़ा कर देते। अब विभाग की टिकट लगने के कारण महल के प्रांगण में अवैध पार्किंग नहीं हो सकेगी। पर्यटन विभाग ने महल में 20 रुपये की प्रवेश टिकट लागू करके अच्छा किया है। जब लोग राजस्थान महल देखने जाते हैं, तो वहां पर भी टिकट खरीदते हैं। फिर ये भी तो महल है, यहां पर टिकट लेने में क्या परेशानी है।

    -अरविद कुमार महल राजा का है। राजा लोगों के थे। हर व्यक्ति जानना चाहता है कि महल अंदर से कैसा है। दिन के समय स्कूल व कालेजों में पढ़ने वाले छात्र आते हैं। ऐसे सार्वजनिक स्थान की देख-रेख पर टिकट नहीं लगाई जानी चाहिए।

    -बाल किशन शर्मा उर्फ लीलू पहलवान महल में प्रवेश करने वाले के लिए 20 रुपये की टिकट खरीदने का निर्णय सरकार के स्तर पर हुआ है। वैसे 20 रुपये कोई अधिक दर नहीं है। जो राजस्व हासिल होगा, वो महल की देखरेख पर खर्च होगा।

    -सतप्रकाश शर्मा, प्रबंधक राजा नाहर सिंह महल हेरीटेज होटल बल्लभगढ़