आतंकी मुजम्मिल को सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाला मोबाइल विक्रेता हिरासत में, साबिर से NIA करेगी पूछताछ
अल फलाह यूनिवर्सिटी मामले में एनआईए और जम्मू पुलिस ने धौज में एक मोबाइल विक्रेता को हिरासत में लिया है। आरोप है कि डॉ. मुजम्मिल कश्मीरी छात्रों और साथियों को इसी दुकान से सिम उपलब्ध कराता था। साबिर नामक यह विक्रेता, मुजम्मिल से अस्पताल में मिला था। मुजम्मिल ने बिना आईडी के कई सिम निकलवाए और छात्रों को दिए।
-1763610740166.webp)
दीपक पांडेय, फरीदाबाद। देश विरोधी गतिविधियों का केंद्र बने अल फलाह यूनिवर्सिटी के मामले में एनआईए और जम्मू पुलिस ने धौज में मोबाइल विक्रेता को देर रात पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि डॉ. मुजम्मिल कश्मीरी छात्रों और अपने साथियों को इसी मोबाइल की दुकान से सिम उपलब्ध करवाता था।
धौज की बिल्ला कॉलोनी में रहने वाला शाबिर मार्केट में ही मोबाइल की दुकान चलाता है। सूत्रों के अनुसार, आतंकी डॉक्टर की आठ माह पहले साबिर से अस्पताल में ही मुलाकात हुई थी। साबिर अपने परिवार के सदस्य को अस्पताल में इलाज कराने के लिए लेकर आया था। जहां पर मुजम्मिल ने साबिर की काफी मदद भी की। इसके साथ यह भी कहा कि कोई और भी जरूरतमंद हो तो उनको सूचित करे।
वहीं से दोनों की बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। साबिर ने मुजम्मिल को बताया कि वह मोबाइल का काम करता है। जिसके बाद मुजम्मिल खुद उसकी मोबाइल की दुकान पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें- लाल किला ब्लास्ट के बाद सतर्क हुई सुरक्षा एजेंसियां, खंगाल रही 24 मौलवियों की कुंडली; युवाओं को बना रहे जिहादी
सूत्रों के अनुसार, वहां से कई सिम निकलवाए गए। जो मुजम्मिल ने कश्मीरी छात्रों और अपने साथियों को दिए। इससे पहले सिरोही के इमाम और यूनिवर्सिटी कैंपस में स्थित मस्जिद के इमाम से भी आतंकी डॉक्टर ने मदद करने के बहाने ही नजदीकी बढ़ाई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।