YouTuber रजत दलाल का डीएल रद करने की तैयारी, घर पहुंची फरीदाबादा पुलिस
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक व्यक्ति लापरवाही से हाईवे पर गाड़ी चला रहा है और अपनी कार से बाइक सवार को टक्कर मार देता है। वायरल वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो इन्फ्लुएंसर रजत दलाल का है जो लापरवाही से गाड़ी चला रहा है और एक बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद भी उसे कोई फर्क नहीं पड़ता।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। ‘यूट्यूबर’ रजत दलाल द्वारा हाईवे पर तेज गति से कार चलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मामले को गंभीरता से लेती दिखाई दे रही है। पुलिस ने रजत दलाल का ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) रद करने के लिए एसडीएम को पत्र लिखा है।
पुलिस शनिवार को आरोपित को नोटिस देने बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी उसके घर भी पहुंची पर मौके पर पुलिस को कोई नहीं मिला। थाना सराय ख्वाजा पुलिस ने इस बाबत रजत दलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह वीडियो रजत के दोस्त कार्तिक छाबड़ा ने बनाया था।
"यह उसका रोज का काम है"
बता दें कई दिन से सोशल मीडिया पर एनएचपीसी चौक के पास हाईवे पर तेज गति से कार चलाने का एक वीडियो वायरल हो रहा था। इसमें ‘यूट्यूबर’ रजत की कार एक बाइक को भी टच करते हुए निकलती है। इसमें बाइक सवार गिर जाता है। गाड़ी में बैठी युवती उसे टोकती है, लेकिन रजत कहता है कि यह उसका रोज का काम है।
इस वीडियो को पुलिस ने गंभीरता से लिया और जांच की। जांच में सामने आया कि रजत ने एनएचपीसी के पास एक कार शोरूम से टेस्ट ड्राइव के लिए कार ली थी। जांच के बाद पुलिस कार्तिक तक पहुंची और कार चलाने वाले का नाम पता लगा।
यह भी जानकारी सामने आई कि यह घटना 25 फरवरी 2024 की है, लेकिन इसका वीडियो अब वायरल अब हुआ है। बता दें रजत यू-ट्यूब पर अपनी पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहता है। सराय ख्वाजा थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
स्वाति मालीवाल ने लिखा डीजीपी को पत्र
उधर, इस घटना के सामने आने के बाद राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत सिंह कपूर को पत्र लिख कर रजत दलाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस बारे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया है।
पत्र में स्वाति मालीवाल ने लिखा है कि इस तरह के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं और दूसरे युवाओं को भी ऐसा करने के लिए उकसा रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ त्वरित रूप से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
स्वाति मालीवाल ने पत्र में आशा जताई कि इस बाबत उचित कदम उठाए जाएंगे। यहां यह भी बता दें कि सोशल मीडिया पर रजत दलाल को लेकर काफी लोग पोस्ट कर रहे हैं और उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।