फरीदाबाद में याद-ए-रफी सिंगिंग प्रतियोगिता के सीजन-11 का आगाज, जानें कैसे ले सकते हैं इसमें भाग
सीनियर सिटीज़न फोरम द्वारा याद-ए-रफी सिंगिंग कॉम्पिटिशन सीज़न 11 का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता महान गायक मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि देने के लिए है जिसका ग्रैंड फिनाले 27 जुलाई 2025 को फरीदाबाद में होगा। प्रतियोगिता का उद्देश्य गायन प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और रफी साहब के सुरों को समर्पित करना है। प्रतिभागी अपने गायन का वीडियो भेजकर भाग ले सकते हैं।

डिजिटल डेस्क, फरीदाबाद: सीनियर सिटीजन फोरम – द प्रणायाम की ओर से आयोजित 'याद-ए-रफी' सिंगिंग प्रतियोगिता के 11वें सीजन शुरू हो चुका है।
यह वार्षिक प्रतियोगिता महान गायक मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है, जिनकी पुण्यतिथि 31 जुलाई को मनाई जाती है।
27 जुलाई को फरीदाबाद में होगा ग्रैंड फिनाले
कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले का आयोजन 27 जुलाई 2025 को फरीदाबाद के सेक्टर-8 स्थित सर्वोदय हेल्थ सेंटर में किया जाएगा, जहां प्रतिभागियों को मंच पर लाइव प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी अपने गायन का वीडियो रिकॉर्ड कर भेज सकते हैं। प्रतिभागियों द्वारा भेजे गए सभी वीडियो को जजेज पैनल परखेगा और विजेता का चयन होगा।
इस पते पर गाना रिकार्ड कर भेज सकते हैं
प्रतिभागी अपने वीडियो एंट्री अपनी सामाम्य जानकारी के साथ कैप्टन पीएल नाहर, अध्यक्ष एवं चेयरमैन, सीनियर सिटीजन फोरम – द प्रणायाम, फरीदाबाद, फोन नंबर -9650687619 के पते पर भेज सकते हैं।
यह प्रतियोगिता उन सभी संगीत प्रेमियों के लिए एक स्वर्णिम अवसर है, जो सुरों के माध्यम से मोहम्मद रफी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।