घर का सेप्टिक टैंक साफ करते समय मालिक समेत दो लोगों की मौत, घटना को लेकर हुआ खुलासा
Faridabad Septic Tank Incident फरीदाबाद जिले के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के सीकरी गांव के हरिजन मोहल्ले में एक घर में बने सेप्टिक टैंक को साफ करते हुए मालिक समेत दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में मालिक मुकेश और सफाईकर्मी आनंद हैं। पुलिस ने इस घटना को लेकर कहा कि अभी मामले की कोई शिकायत नहीं मिली है। वहीं लोगों ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के सीकरी गांव के हरिजन मोहल्ले में एक घर में बने सेप्टिक टैंक को साफ करते हुए मालिक समेत दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में मालिक मुकेश और सफाईकर्मी आनंद हैं। सेक्टर-58 थाना पुलिस के अनुसार अभी मामले की कोई शिकायत नहीं मिली है।
पुलिस और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार हरिजन मोहल्ले में रहने वाला मुकेश अंडे की रेहड़ी लगाता है। स्थानीय लोगों के अनुसार उसके मकान में बने सेप्टिक टैंक में लीकेज था।
बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे की घटना
इस बाबत उसने होडल निवासी आनंद को टैंक को साफ करने का ठेका दिय। बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे आनंद अपने एक अन्य साथी के साथ मुकेश के घर पर पहुंचा। दोनों सेप्टिक टैंक के ढक्कन को खोलकर दोनों अंदर घुस गए।
दोनों के पास किसी भी तरह का मास्क और कोई सुरक्षा उपकरण नहीं था। सेप्टिक टैंक के अंदर जाने के बाद कुछ समय में ही दोनों का दम घुटने लगा। यह देखकर मकान मालिक मुकेश भी टैंक के अंदर चला गया और एक युवक को किसी तरह बाहर निकालने में सफल रहा।
पुलिस ने कहा-नहीं मिली कोई शिकायत
जबकि दूसरे मजदूर आनंद को बचाने के दौरान वह भी बेहोश हो गया। दोनों को बेहोश देखकर मुकेश की पत्नी और बच्चे शोर मचाने लगे। शोर सुनकर सबसे पहले पड़ोसी देवेंद्र मौके पर पहुंचा। उसने अन्य को भी बुला लिया।
सभी ने मुकेश और आनंद को बाहर निकालकर नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं सेक्टर-58 थाना प्रभारी के अनुसार उनके पास अभी कोई शिकायत नहीं आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।