Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां ने बेटे को जहर देकर मार डाला, फिर फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या; रूह कंपा देगी मुफलिसी की कहानी

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 08:03 PM (IST)

    फरीदाबाद में एक मां ने अपने मानसिक रूप से दिव्यांग बेटे को जहर देकर मार डाला और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की पहचान विमला के रूप में हुई है। उसका पति कोरोनाकाल में गुजर गया था और वह अपने बेटे के साथ अकेली रहती थी। मुफलिसी और बेटे की मानसिक स्थिति से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    फरीदाबाद में बीमार बेटे को मां ने जहर देने के बाद किया सुसाइड।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। मां ममता की मूर्ति होती है, लेकिन मुफलिसी इस कदर जीवन को प्रताड़ित करने लगी कि एक महिला ने ही अपने आंचल में पाल पोष बड़ा करने वाले बेटे को ही मार डाला। मुफलिसी के साथ बेटा मानसिक रूप से दिव्यांग था, जिसकी वजह से मां परेशान रहती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल दहला देने वाली यह घटना खेड़ीपुल थाना के अंतर्गत न्यू भारत कॉलोनी की है। जिसने भी इस घटना को सुना वह हैरत में रह गया। महिला का पति कोरोनाकाल में गुजर गया था। वह अपने बेटे के साथ अकेली रहती थी। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पाेस्टमार्टम के लिए बादशाह खान नागरिक अस्पताल के शवगृह में भेज दिया।

    कई दिनों से तंगी से गुजर रही थी विमला

    पुलिस के अनुसार महिला की बेटी और दामाद से संपर्क बनाने की कोशिश की जा रही है। पड़ोसियाें के अनुसार विमला पिछले कई दिनों से तंगी से गुजर रही थी। वह लोगों के घर में काम करके बच्चे का पालन पोषण करती थी। विमला का बेटा कृष्णा मानसिक रूप से दिव्यांग था। उसकी देखभाल को लेकर वह हमेशा परेशान रहती थी।

    पड़ोसी उसके मरने के बाद बेटे के बारे में पूछते थे

    आए दिन पड़ोसियों से भी इस बात का जिक्र करती थी कि उसके जाने के बाद बेटे का क्या होगा। वह कई बार कह चुकी थी कि अगर वह मरेगी तो अपने बेटे को भी साथ ले जाएगी। विमला ने सोमवार शाम को अपने बेटे को जहरीला पदार्थ देकर मार डाला। इसके बाद खुद भी फांसी के फंदे से लटक गई। साथ में रहने वाले पड़ोसी जब विमला के कमरे पर आए तो दरवाजा अंदर से बंद मिला।

    पूछताछ के बाद आत्महत्या के सही कारणों का चल सकेगा पता

    उन्हाेंने खिड़की से झांककर देखा तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। घटना की जानकारी मिलते ही थाना खेड़ी प्रभारी सुरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डायल 112 की टीम भी वहां पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है। परिजनों से पूछताछ के बाद ही आत्महत्या के सही कारणों का पता चल सकेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।

    यह भी पढ़ें- Delhi Crime: नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, महिला सहित दो गिरफ्तार