Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Murder in Faridabad: ऑफिस में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, सामने आई ये बड़ी वजह

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 09:27 AM (IST)

    फरीदाबाद में जमीन के विवाद ने एक युवक की जान ले ली। चचेरे भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मृतक और आरोपी दोनों गांव फतेहपुर चंदीला के रहने वाले हैं। फिलहाल ओल्ड फरीदाबाद थाने की पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

    Hero Image
    फरीदाबाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद थाने के अंतर्गत दिल्ली-मथुरा रोड स्थित एक आफिस में घुसकर प्रापर्टी डीलर की दो गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात बृहस्पतिवार देर रात की है। हत्या में मृतक का सगा भाई और चाचा भी शामिल बताए गए हैं। जबकि एक अन्य आरोपित भी साथ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों की तलाश जारी है। हत्या का कारण प्रापर्टी विवाद बताया जा रहा है। शुक्रवार दोपहर को मृतक के शव का पोस्टमार्टम बादशाह खान नागरिक अस्पताल में कराया गया। ओल्ड फरीदाबाद थाने में फतेहपुर चंदीला गांव में रहने वाले प्रदीप सिंह ने दी शिकायत में बताया कि वह दो भाई एक बहन है। वह और उसका भाई नरेंद्र प्रॉपर्टी डीलर हैं।

    उनका आफिस दिल्ली-मथुरा रोड किनारे 16/5 में है। रात को वह नौ बजे अपने घर के लिए निकल गए। उस समय आफिस में भाई नरेंद्र, उसका दोस्त जसवंत सैनी और सहायक अंकित था। अंकित ने उसे फोन कर बताया कि आफिस में दो-तीन युवक आए और हमला कर दिया। यह सुनकर वह स्कूटी लेकर ऑफिस की तरफ भागे।

    देखा कि मेवला गांव निवासी आशीष चपराना और फतेहपुर गांव निवासी उनका चाचा कुलदीप सिंह व भाई विकास गोली चलाते हुए भाग रहे हैं। गोली उनके भाई नरेंद्र की छाती में लगी थी और वह लहूलुहान था। वह उसे लेकर एशियन अस्पताल गए। जहां डाक्टरों ने भाई को मृत घोषित कर दिया।

    हत्या का ठोस कारण सामने नहीं आया

    उन्होंने बताया कि उनके भाई का विकास, कुलदीप व आशीष चपराना से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी वजह से उसकी गोली मारकर हत्या की गई है। सेक्टर-19 पुलिस चौकी प्रभारी अजय ने बताया कि विकास को कुलदीप ने गोद लिया हुआ है। इसलिए वह उनके पास ही रहता है लेकिन विकास मृतक नरेंद्र का सगा भाई है। हत्या का ठोस कारण सामने नहीं आया है। मृतक के स्वजन से बात की जाएगी।

    पता चला है कि लंबे समय से दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर खींचतान चल रही थी। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। जल्द हाथ लग जाएंगे।

    जमीन के विवाद में हमला, गोली चलाई

    सेक्टर-58 थाने में बीजोपुर निवासी रसीद अहमद ने दी शिकायत में बताया कि उनकी कृषि भूमि बीजोपुर से जखाोपुर वाले रास्ते पर है। वह सुबह अपने खेत पर गए। वहां देखा कि आदिल, नासिर, जाफर, हसीन, कामिल, लूकमन, साकिब, वसीम, तालिम व इनके साथ और अन्य लोग थे। उन्होंने आते ही उसे गाली दी और कहा कि यह जमीन उनकी है। आरोपितों के पास लाठी, डंडे व पिस्तौल थी। एक आरोपित ने पिस्तौल से गोली चला दी। यह देख वह भागा और अपनी जान बचाई। इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    गोली चलाई, बाल-बाल बची महिला

    सेक्टर-दो में रहने वाले राकेश कुमार ने अग्रसैन पुलिस चौकी में दी शिकायत में बताया कि 15 जनवरी की रात को वह और उनकी पत्नी अपने घर के बाहर घूम रहे थे। अचानक धमाके की आवाज आई। देखा तो वहां एक लोहे का टुकड़ा पड़ा था। अगले दिन लोगोें ने बताया कि यह गोली का खोल है। उनके मकान के सामने खड़ी कार पर भी गोली के निशान लगे हुए थे।

    इसकी सूचना डायल 112 पर दी। पुलिस ने आकर जांच की। ऐसी आशंका है कि किसी ने उन पर गोली चलाई लेकिन वह कार में लगी। जिसका खोल पत्नी को लगा। पत्नी को चोट नहीं आई। शुक्र रहा कि गोली महिला को नहीं लगी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner