Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद से नोएडा, गाजियाबाद जाना होगा आसान, नए FNG एक्सप्रेस-वे के लिए होगा सर्वे; जाम से मिलेगी राहत

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 10:49 PM (IST)

    Faridabad Noida Ghaziabad Connectivity फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे परियोजना को मूर्त रूप देने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। इस महत्वाकांक्षी परियोजना से न केवल फरीदाबाद बल्कि नोएडा और गाजियाबाद की कनेक्टिविटी में भी क्रांतिकारी बदलाव आएगा। इस लेख में हम इस परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे जिसमें इसके रूट निर्माण की स्थिति और इसके महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा।

    Hero Image
    FNG Expressway: फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए होगा ट्रैफिक सर्वे। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे परियोजना (एफएनजी) धरातल पर लाने को लेकर प्रयास शुरू हो गए हैं। मंगलवार को शहरी विकास सलाहकार डीएस ढेसी की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे और फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे परियोजना को लेकर लघु सचिवालय में बैठक हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान जिला उपायुक्त विक्रम सिंह और संबंधित विभाग के अधिकारी बैठक में शामिल थे। बता दें यह परियोजना कई दशक से कागजों में है। इस वजह से फरीदाबाद सहित नोएडा, गाजियाबाद की कनेक्टिविटी सीधी व सुगम नहीं हो पा रही है।

    इसका रूट ग्रेटर फरीदाबाद में अमृता अस्पताल के सामने मास्टर रोड से किया जाएगा। लालपुर गांव के पास यमुना नदी पर पुल बनाने की योजना है। लोक निर्माण विभाग की ओर से इसके रूट की तीन अलाइमेंट सरकार के पास भेजी हैं, जिनमे से एक पर सहमति बननी है।

    कई जिलों के लिए परियोजना अहम

    डीएस ढेसी ने बताया कि एफएनजी परियोजना के अनुसार फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद और गुरुग्राम को सीधे कनेक्ट करने के लिए एक सीधी सड़क बनाई जानी है, जिससे गुरुग्राम से फरीदाबाद होते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद आना-जाना आसान हो जाएगा।

    फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे परियोजना का नक्शा देखते हुए शहरी विकास सलाहकार डीएस ढेसी, जिला उपायुक्त विक्रम सिंह और मुख्य योजनाकार सुधीर सिंह चौहान। सौ.डीआईपीआरओ

    वर्तमान समय में अगर कोई फरीदाबाद से नोएडा जाना चाहता है, तो उसे दिल्ली के कालिंदीकुंज से होते हुए नोएडा में प्रवेश करना होता है। इस रूट पर जाम की स्थिति के कारण यात्रा पूरी करने में अधिक समय लग रहा है।

    उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा यमुना नदी पर नए पुल को बनाने के मंजूर दे दी है इसके साथ ही एफएनजी एक्सप्रेसवे जो कि लगभग 10 किमी हरियाणा में और लगभग इतना ही उत्तर प्रदेश का भाग है।

    ट्रैफिक सर्वे के आदेश दिए

    ढेसी ने एफएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा, जिला उपायुक्त विक्रम सिंह के अलावा अन्य अधिकारियों के साथ इस संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह भी देखा जाए नोएडा जाने के लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करना कितना कारगर है।

    उन्होंने कहा कि एफएनजी की सार्थकता के लिए हर प्रकार की स्टडी व रिपोर्ट का सही आकलन व अध्ययन करना आवश्यक है। इसके लिए ट्रैफिक सर्वे के साथ ही फरीदाबाद मोबिलिटी प्लान की स्टडी जरूरी है। उन्होंने कहा कि कालिंदीकुंज पर लगने वाले जाम से मुक्ति के लिए यह परियोजना महत्वपूर्ण है।

    बैठक में कई अधिकारी थे मौजूद 

    अधिकारियों ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि इस दिशा में अधिक डेटा स्टडी कर क्रियान्वयन के प्रयास तेज किए जाएंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से यमुना और यमुना से कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे पर जो काम चल रहा है, उसे समयानुसार पूरा किया जाए।

    छांयसा से फरीदाबाद आने वाली सड़क का भी सुधार सही ढंग से करने के लिए कहा। बैठक में एफएमडीए, लोक निर्माण विभाग और संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR के कई रूटों पर इन वाहनों की होगी नो एंट्री, ट्रैफिक पुलिस ने बताई टाइमिंग