Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad Weather Today: आज गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम लेगा करवट; इस तारीख तक हो सकती है बूंदाबांदी

    Updated: Sat, 01 Jun 2024 09:40 AM (IST)

    दिल्ली के साथ पूरे एनसीआर में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। जिस कारण से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं अब मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक पहली से तीन जून तक मौसम में बदलाव होने की संभावना है। इस दौरान तेज धूल भरी आंधी चल सकती है। कहीं-कहीं पर तेज गरज के साथ बूंदाबांदी भी होगी।

    Hero Image
    Faridabad Weather Today: आज गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम लेगा करवट। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। तापमान लगातार बढ़ने से हर जीव परेशान है और इससे राहत पाना चाहता है। गर्मी से दुखी हर जीव के लिए मौसम विभाग ने रिपोर्ट भेजी है कि पहली से तीन जून तक मौसम में बदलाव होने के संकेत हैं। ये मैसेज मिलने के बाद सबसे ज्यादा किसान वर्ग खासा खुश है। क्योंकि उन्हें गर्मी से फसल को बचाना मुश्किल हो रहा है। बिजली बहुत कम मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान फसल की सिंचाई के लिए ट्यूबवेल चलाते हैं और पानी का नार खेत में पहुंचता है तो तभी बिजली चली जाती है। इस तरह से एक खेत को कई-कई दिन तक नहीं भर पा रहे हैं। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार का मौसम विभाग समय-समय पर किसानों को मौसम परिवर्तन के बारे में सूचना भेजता रहता है।

    अब विश्वविद्यालय ने किसानों को मोबाइल फोन पर मैसेज भेजा है कि पहली से तीन जून तक मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है। इस दौरान तेज धूल भरी आंधी चलेगी। बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी होगी। ऐसे में यदि बूंदाबांदी हो गई तो किसानों को कम से कम फसल की सिंचाई करने की जरूरत नहीं होगी।

    किसानों को फसल की सिंचाई करने से मिल सकता है छुटकारा मौसम विभाग की रिपोर्ट कभी गलत नहीं होती। जब मौसम विभाग ने बूंदाबांदी और तेज आंधी चलने का मैसेज दिया है तो ये निश्चित रूप से परिवर्तन होगा। मौसम परिवर्तन होने पर बढ़ते तापमान से हर व्यक्ति को राहत मिल जाएगी। -डा. आनंद कुमार, तकनीकी विशेषज्ञ कृषि एवं किसान कल्याण विभाग फरीदाबाद

    पशुओं के लिए बोया हरा चारा गर्मी से बचाना मुश्किल हो रहा है। सिंचाई के लिए बिजली समय पर नहीं मिल रही है। कभी आती है और खेत में पानी का नार पहुंचता है तभी विभाग द्वारा बिजली काट दी जाती है। ऐसे कैसे हरा चारा बचेगा। -जयवीर धनखड़

    यह भी पढ़ें: फरीदाबाद में जानलेवा बनी गर्मी: एक दिन में तीन लोगों की मौत, अब तक सात लोगों की जा चुकी है जान