Faridabad Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक के बाद एक भिड़ीं 3 गाड़ियां, 4 लोग घायल
Faridabad Accident दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर फरीदाबाद के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इसमें गाड़ियों में सवा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। पल्ला थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर सुबह तीन गाड़ी आपस में भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक को ऊपर एक गाड़ी चढ़ गई।
तीनों गाड़ियों में चार लोग सवार थे जो घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी गाड़ियों को क्रेन की मदद से साइड में कराया।

गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। सभी गाड़ियों के एयरबैग खुल गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि कौन से गाड़ी के चालक की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है।
.jpeg)
उधर, एक अन्य मामले में दिल्ली-आगरा नेशनल हाइवे स्थित जेसीबी चौक के पास शनिवार दोपहर तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसकी पहचान मूलरूप से यूपी के अलीगढ़ निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है। सेक्टर-58 थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार रवि कुमार कारपेंटर का काम करता था। उसके भाई धर्मवीर ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि शनिवार दोपहर वह अपने भाई रवि कुमार के साथ पैदल आदर्श नगर की ओर जा रहे थे।
जैसे ही वह जेसीबी चौक के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार एक कार ने रवि कुमार को टक्कर मार दी। उसे गंभीर हालत में एनआइटी तीन स्थित इएसआइसी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामला दर्जकर आरोपित कार चालक की तलाश कर रही है।
ग्रेटर फरीदाबाद में अधूरी पड़ी मास्टर रोड बनी आफत
ग्रेटर फरीदाबाद के कुछ हिस्से में तो मास्टर रोड बना दी है, लेकिन कुछ जगह अधूरी पड़ी है। इस वजह से हजारों वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। वर्ल्ड स्ट्रीट के सामने वाली मास्टर रोड पर आधा किलोमीटर से अधिक हिस्सा आठ महीने से अधूरा पड़ा है। यहां पहले भतौला गांव का गंदा पानी जमा रहता था लेकिन अब छह महीने से वह भी साफ हो गया है।
इसके बावजूद फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण ने अधूरी मास्टर रोड नहीं बनाई है। यहां अकसर मास्टर रोड की स्ट्रीट लाइटें भी बंद रहती है। इस वजह से खतरा और बढ़ गया है। अब अधिकारी दावा कर रहे हैं कि मार्च में यह अधूरी सड़क बना दी जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।