Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Surajkund Mela 2024: हस्तशिल्पियों का महाकुंभ आज से, राष्ट्रपति करेंगी 37वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन

    By Anil Betab Edited By: Sonu Suman
    Updated: Fri, 02 Feb 2024 09:19 AM (IST)

    फरीदाबाद में आज से सूरजकुंड मेले का शुभारंभ होगा। देश-विदेश के हस्तशिल्पियों के महाकुंभ का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। 37वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में वह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचेंगी। कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री मनोहर लाल विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। कई राज्यों के शिल्पकलाओं से दर्शक रूबरू हो पाएंगे। साथ ही कई कलाकार अपनी प्रस्तुति भी देंगे।

    Hero Image
    राष्ट्रपति करेंगी 37वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। देश-विदेश के हस्तशिल्पियों का महाकुंभ आज से शुरू होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 37वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करेंगी। कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री मनोहर लाल विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पर्यटन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। मेले में लगभग 50 देश भाग ले रहे हैं।

    संयुक्त गणराज्य तंजानिया की पार्टनर कंट्री के रूप में भागीदारी है। थीम राज्य गुजरात है। विभिन्न कला रूपों और हस्तशिल्प के माध्यम से अलग-अलग प्रदेश अपनी अनूठी संस्कृति और समृद्ध विरासत का प्रदर्शन करेंगे।

    ये भी पढ़ें- घरवाले युवती के अंतिम संस्कार की कर रहे थे तैयारी, तभी पुलिस आई और उठा ले गई शव

    कई राज्यों के शिल्प का दिखेगा नमूना

    हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक तथा सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि प्रतिदिन मेले में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि पूर्वोत्तर के आठ राज्य सांस्कृतिक भागीदारी कर रहे हैं। अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा की शिल्पकला का नमूना देखने को मिलेगा।

    कैलाश खेर समेत कई कलाकार देंगे प्रस्तुति

    मेला परिसर में प्रतिदिन परिक्रमा जैसे बैंडस की शानदार प्रस्तुतियां, पदमश्री उस्ताद अहमद हुसैन और उस्ताद मोहम्मद हुसैन की भावपूर्ण सूफी प्रस्तुति, गीता राबड़ी की शास्त्रीय गुजराती लोक प्रस्तुति, नार्थ ईस्टर्न बैंडस, इंटरनेशनल फ्यूजन, कैलाश खेर की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति भी होगी। वीआइपी गेट के पास हरियाणा और गुजरात की पारंपरिक जीवनशैली को दर्शाते हुए अपना घर भी बनाया गया है।

    ये भी पढ़ें- Surajkund Mela 2024: दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात, 550 सीसीटीवी कैमरे लगाए; ड्रोन से होगी मैपिंग