Faridabad Crime: सौतेले पिता, पुजारी समेत कई लोगों ने नाबालिग से किया दुष्कर्म; पुलिस की लापरवाही जानकर भड़क उठेंगे आप
फरीदाबाद में दो नाबालिगों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। यौन शोषण पैसों के लिए किया गया। पुलिस ने मामले में लापरवाही बरती। नाबालिग की सहेली ने बताया कि उसकी बेटी ओल्ड फरीदाबाद की एक कॉलोनी में एक महिला के पास है जो पैसों के लिए उसका यौन शोषण कर रही है। पुलिस ने मौके से सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला को हिरासत में ले लिया।

प्रवीण कौशिक, फरीदाबाद। शहर में दो नाबालिगों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। आरोप नाबालिग के सौतेले पिता, पुजारी और अन्य पर भी है। सौतेले पिता ने अपनी बेटी की सहेली के साथ भी जबरन शारीरिक संबंध बनाए। नाबालिग का यौन शोषण पैसों के लिए किया गया।
मामले में पुलिस ने की लापरवाही
पुलिस के मुताबिक, 17 अप्रैल को डबुआ इलाके से एक नाबालिग लापता हो गई थी। उसके परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने पांच दिन तक उसकी कोई सुनवाई नहीं की। शिकायत बाल कल्याण समिति को दी गई। इसके बाद ही पुलिस ने मामला दर्ज किया। इसके बाद नाबालिग की तलाश शुरू की गई। इस दौरान नाबालिग की सहेली परिजनों को मिल गई।
पैसों के चलते हुआ यौन शोषन
उसने बताया कि उसकी बेटी ओल्ड फरीदाबाद की एक कॉलोनी में एक महिला के पास है जो पैसों के लिए उसका यौन शोषण कर रही है। इसके बाद पुलिस, परिजन और सीडब्ल्यूसी के सदस्य मौके पर पहुंचे। नाबालिग को वहां से बरामद किया गया।
पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसकी सहेली उसे वहां छोड़ गई थी लेकिन जिस आंटी के पास वह रह रही थी उसने उसे शराब पिलाई और फिर उसे दो अलग-अलग लोगों के पास भेज दिया जिन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया।
कई लोगों ने मिलकर किया दुष्कर्म
इसके बाद कई लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला उसे एक व्यक्ति के पास भेजने के लिए 1200 रुपए लेती थी। लेकिन वह उसे कुछ नहीं देती थी। जब नाबालिग मिली तो वह नशे में थी। पुलिस ने मौके से सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला को हिरासत में ले लिया। कमरे में एक युवक और एक युवती भी आपत्तिजनक हालत में मिले।
दूसरी नाबालिग ने बताया कि उसके सौतेले पिता ने न सिर्फ उसके साथ बल्कि उसके दोस्त के साथ भी दुष्कर्म किया। जब वह मंदिर के पुजारी के पास गई तो उसने भी उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पुजारी की उम्र करीब 66 साल है।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: नए मेयर राजा इकबाल सिंह के एक फैसले से दिल्लीवासियों के बचेंगे 2400 रुपये, जानें कौन सी राहत देने की है तैयारी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।