Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'साहब हमारे मकान को टूटने से बचा लो... पहले ये कागज दिखाओ', लोगों की गुहार पर बोले अधिकारी

    फरीदाबाद के अनंगपुर निवासियों ने सीईसी सदस्य चंदर प्रकाश गोयल से मिलकर अपने मकानों को बचाने की गुहार लगाई। गोयल ने वन संरक्षण अधिनियम के तहत मदद का आश्वासन दिया और मालिकाना हक के दस्तावेज मांगे। संघर्ष समिति ने दस्तावेज जमा कराने की बात कही। इससे पहले अवैध निर्माणों पर बुलडोजर कार्रवाई हुई थी जिसके बाद महापंचायत आयोजित की गई थी।

    By Nibha Rajak Edited By: Sonu Suman Updated: Thu, 21 Aug 2025 06:37 PM (IST)
    Hero Image
    मलकियत से संबंधित दस्तावेज दिखाइए, मकान नहीं टूटने दिए जाएंगे।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जनाब हमारे मकान बचा लीजिए, हम बड़ी आस लेकर आए हैं... जवाब मिलता है अपनी मलकियत से संबंधित दस्तावेज दिखाओ, किसी के साथ के साथ गलत नहीं होगा। यह संवाद उस समय का है जब अनंगपुर के लोगों ने सेंट्रल एंपावर्ड कमेटी (सीईसी) के सदस्य चंदर प्रकाश गोयल को ज्ञापन देते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि वन संरक्षण अधिनियम के तहत मकानों को बचाने का प्रयास किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बृहस्पतिवार को सूरजकुंड स्थित होटल राजहंस में सीईसी के सदस्य चंदर प्रकाश गोयल ने जिला उपायुक्त विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा और जिला वन अधिकारी विपिन सिंह के साथ बैठक की। करीब दो घंटे तक चली बैठक का आयोजन बंद कमरे में किया गया।

    बैठक में प्रेस को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। यहां तक की जब लोगों ने सीईसी को ज्ञापन दिया और अपनी बात रखी तब भी पत्रकारों के कैमरे बंद करा दिए गए। कमेटी ने कैमरे बंद होने के बाद लोगों को सुना और आश्वासन दिया।

    मलकियत से संबंधित दस्तावेज जमा कराएंगे लोग

    अनंगपुर संघर्ष समिति के अध्यक्ष अतर सिंह, पूर्व मेयर देंवेद्र भड़ाना और अजय पाल संरपंच ने कहा कि सीईसी ने हमारी बात को सुना और आश्वासन दिया है। मालिकाना हक से संबंधित दस्तावेज जमा कराए जाएंगे। राजकुमार भड़ाना, भगत भड़ाना, गौरव भड़ाना और प्रेम सिंह ने कहा कि हमारे पास 1880 केे दस्तावेज हैं, जिला उपायुक्त के माध्यम से दस्तावेज सीईसी को जमा करा दिए जाएंगे। सीईसी ने स्पष्ट आश्वासन दिया है कि घबराइए मत आबादी को कुछ नहीं होगा। हम चाहते भी थे कि आबादी को किसी प्रकार का नुकसान न हो। हमें उम्मीद है कि हमारे घरों को बचाया जाएगा।

    अनंगपुर में 13 जुलाई को हुई थी महापंचायत

    अरावली वन क्षेत्र में जून और जुलाई में 241 से अधिक अवैध फार्म हाउस, बैंक्वेट हॉल, मैरिज गार्डेन सहित अन्य निर्माण पर नगर निगम और वन वन विभाग का बुलडोजर चल चुका है। इनमें राजनीतिक पार्टियों से जुड़े नेताओं और उद्योगपतियों तथा अधिकारियों के भी फार्म हाउस शामिल है। यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुई है। विभाग ने पहले चरण में कार्रवाई करते हुए करीब 261 एकड़ जमीन खाली करा ली है।

    एक जुलाई को जब बुलडोजर अनंगुपर में तीन भाइयों के रिहायशी मकान पर चला तो कुछ लोगों ने टीम पर पत्थरबाजी कर दी। इसके बाद से मामला गरमा गया। 13 जुलाई को अनंगपुर में महापंचायत आयोजित हुई। इसमें किसान संगठनों और कांग्रेस, जजपा सहित अन्य पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की थी।

    महापंचायत के बाद 16 जुलाई को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल के नेतृत्व में सीएम नायब सिंह सैनी और सीईसी से मुलाकात की थी। सीएम ने भी लोगों के घर बचाने का आश्वासन दिया था। सीईसी के सदस्य ने यह भी कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री का प्रतिनिधिमंडल मिला था, उसके आधार पर ही लोगों से मुलाकात की गई है। लोगों के घरों को टूटने नहीं दिया जाएगा। बचाने का पूरा प्रयास किया जएगा।