Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में अब इन उपभोक्ताओं पर एक्शन की तैयारी, बिजली विभाग ने बना ली पूरी कुंडली

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 04:58 PM (IST)

    Faridabad Power Corporation फरीदाबाद बिजली निगम ने डेढ़ लाख से अधिक डिफाल्टरों से 490 करोड़ रुपये की वसूली की है। इनमें से कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन चालू हैं और उन पर 170.72 करोड़ रुपये बकाया है। लंबे समय से कटे हुए कनेक्शन वाले डिफॉल्टरों पर 320.11 करोड़ रुपये बकाया है। कई सरकारी विभागों पर भी 22.6 करोड़ रुपये बकाया है।

    Hero Image
    Faridabad news: बिजली निगम का 490.83 करोड़ दबाए बैठे हैं डिफॉल्टर। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद।Faridabad Electricity Corporation: औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में बिजली निगम के डेढ़ लाख से अधिक डिफॉल्टर बिजली निगम का 490 करोड़ करोड़ रुपये दबाए बैठे हैं। इनमें से बड़ी संख्या में ऐसे उपभाेक्ताओं भी हैं जिनके कनेक्शन चालू हैं। इन पर 170.72 करोड़ रुपये बकाया चल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी श्रेणी में वह डिफॉल्टर हैं, जिनका लंबे समय से कनेक्शन कटा हुआ है। ऐसे डिफॉल्टर ने 320.11 करोड़ रुपये जमा कराने हैं। कई सरकारी विभागों पर बिजली निगम पर 22. 6 करोड़ रुपये बकाया चल रहा है।

    यह विभाग बीच-बीच में बकाया बिल जमा भी करवाते रहते हैं। जिले में ऐसे भी कई डिफॉल्टर हैं, जो बिल तो जमा नहीं करा रहे हैं, मगर अब बिजली चोरी करके बिजली निगम को चूना लगा रहे हैं।

    बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान ऐसे कई मामले सामने आए हैं। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए अब बिजली निगम ने नए वर्ष में वसूली पर ध्यान देना शुरू किया है।

    साथ ही अब नए साल में ऐसे डिफॉल्टरों पर कार्रवाई की तैयारी में लग गया है। बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र ढुल ने सभी कार्यकारी अभियंताओं से रिपोर्ट लेकर कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं।

    ग्रेटर फरीदबाद में सबसे अधिक डिफॉल्टर

    डिफॉल्टर बकाया राशि डिवीजन
    61915 208.83 करोड़ ग्रेटर फरीदाबाद
    34424 122.42 करोड़ ओल्ड फरीदाबाद
    48739 128.59 बल्लभगढ़
    14759 30.99 करोड़ एनआइटी
    490.83 करोड़ डिफाल्टर की कुल बकाया राशि

    लाइन लॉस के मामले में ग्रेफ की स्थिति ठीक नहीं

    बिजली निगम के रिकार्ड की बात करें ताे चोरी बढ़ने से लाइन लॉस की स्थिति भी नहीं सुधर पाई है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष लाइन लॉस बढ़ा है। लाइन लॉस के मामले में ग्रेफ की स्थिति ठीक नहीं है। एनआईटी में स्थिति ठीक है।

    लाइन लॉस की मौजूदा स्थिति प्रतिशत में गत वर्ष डिवीजन
    12.52 9.52 ग्रेटर फरीदाबाद डिवीजन
    7.10 5.23 बल्लभगढ़
    4.43 06 ओल्ड फरीदाबाद
    2.64 03 एनआईटी

    सभी कार्यकारी अभियंता को आदेश दिए गए हैं कि वह अपनी-अपनी डिवीजन में डिफाल्टर के कनेक्शन काटने की कार्रवाई को गति दें। यह अभियान शुरू भी हो गया है। ऐसे घरों, संस्थानों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं, जिन पर बहुत ज्यादा बकाया है और पिछले लंबे समय से बिल जमा नहीं कराया है। बिजली चोरी के खिलाफ अभियान भी तेज किया जाए। सरकारी विभाग के मुुखिया को बकाया राशि जमा करवाने को पत्र लिखा गया है। अगर 15 दिन में सरकारी विभागों की ओर से बकाया बिल जमा नहीं कराया गया तो आगे कार्रवाई के मामले में उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया जाएगा। लाइन लास की स्थिति में भी सुधार किया जाएगा।

    जितेंद्र ढुल, अधीक्षण अभियंता, बिजली निगम।

    यह भी पढ़ें: हजारों लोगों के लिए गुड न्यूज, लाल डोरे की जमीन का मिलेगा मालिकाना हक; मात्र 1 रुपये में होगी रजिस्ट्री