Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद के सरकारी स्कूल में होंगी प्राइवेट जैसी सुविधाएं, 4.42 करोड़ से बन रही नई बिल्डिंग; 920 छात्राओं को मिलेगी राहत

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Thu, 10 Apr 2025 03:31 PM (IST)

    फरीदाबाद के सेक्टर-22 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली 920 से अधिक छात्राओं के लिए खुशखबरी है। फरीदाबाद के सरकारी स्कूल में तीन मंजिला भवन बनेगा जुलाई में उन्हें नया तीन मंजिला भवन मिल जाएगा। इस नए भवन में छात्राओं को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी जिसमें खुले और हवादार कमरे कंप्यूटर लैब साइंस लैब डिजिटल क्लासरूम पुस्तकालय और वाटर कूलर शामिल हैं।

    Hero Image
    सेक्टर-22 में 4.42 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा तीन मंजिला भवन। सौ. शिक्षा विभाग

    निभा रजक, फरीदाबाद। सेक्टर-22 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली करीब 920 से अधिक छात्राओं को जुलाई में नया भवन मिल जाएगा। शिक्षा विभाग और हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से स्कूल के लिए तीन मंजिला भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। स्कूल में नया भवन बनने से सुविधाओं का भी विस्तार होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय में कक्षा छह से 12वीं की 920 छात्राएं पढ़ती हैं। इनमें सेक्टर-22 की कॉलोनियों, गांव मुजेसर, आटोपिन और आजाद नगर सहित आस-पास के हिस्सों की छात्राएं पढ़ती हैं। लेकिन यहां छात्राओं की संख्या के अनुसार कमरे नहीं हैं, जिसकी वजह से बेहद परेशानी होती है।

    कमरों की कमी से हो रही परेशानी

    छात्राओं को कई बार बरामदे में बैठकर भी पढ़ना पड़ता है। यहां फिलहाल सुविधाओं का अभाव है। स्कूल के अध्यापकों ने बताया कि जगह की कमी के कारण कंप्यूटर और साइंस लैब भी ठीक से संचालित नहीं हो पा रहे हैं। शिक्षा विभाग और निदेशालय को बार-बार पत्र लिखने बाद सुनवाई हुई है। स्कूल में नए भवन का निर्माण करीब 4.42 करोड़ की लागत से किया जा रहा है।

    क्यों रुक गया था प्रोजेक्ट पर काम ?

    हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के अधिकारियों के मुताबिक स्कूल में नए भवन का निर्माण कार्य करीब पिछले वर्ष शुरू हुआ था। अप्रैल तक भवन का निर्माण कार्य पूरा कराकर इसे स्कूल को सौंपने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन बजट कम पड़ने के कारण काम बीच में रूक गया।

    स्कूल का नया भवन जुलाई तक छात्राओं को सौंप दिया जाएगा। भवन का निर्माण कार्य 80 फीसदी पूरा हो चुका है। सिर्फ फिनिशिंग और बिजली का कनेक्शन सहित अन्य कार्य रह गए है। जून के अंत तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। जुलाई से यहां कक्षाएं आयोजित हो सकती हैं।

    सरकारी स्कूल में होंगी प्राइवेट जैसी सुविधाएं

    राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में करीब 20 कमरों का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें छात्राओं के साथ-साथ अध्यापकों के लिए सभी सुविधाएं होंगी। नए भवन में खुले और हवादार कमरें, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, डिजीटल क्लासरूम, पुस्तकालय और वाटर कूलर सहित अन्य सुविधाएं होंगी।

    सीढ़ियों के अलावा दिव्यांग बच्चों के लिए रैंप भी बनाया जा रहा है। अधिकारियों का दावा है सरकारी स्कूल में प्राइवेट की तरह छात्राओं को सुविधाएं मिलेंगी।