Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक हफ्ते से मां-बेटी के अंडर गारमेंट्स चुरा रहा था पड़ोसी, वजह जान कर पैरों के नीचे खिसक जाएगी जमीन

    आरोपी ने घर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के तार पहले ही काट दिए थे ताकि वह फुटेज में सामने न आ सके। इसके बाद पीड़ित ने उसी जगह दूसरा कैमरा लगवा दिया। 30 जनवरी को दोपहर आरोपी अपने फ्लोर से नीचे आया और उसकी पत्नी के अंडर गारमेंट्स चोरी करके ले गया। उसने यह चोरी क्यों और किस मंशा से की इसका....

    By Susheel Bhatia Edited By: Shyamji Tiwari Updated: Fri, 02 Feb 2024 07:07 PM (IST)
    Hero Image
    एक हफ्ते से मां-बेटी के अंडर गारमेंट्स चुरा रहा था पड़ोसी

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सेंट्रल थाने के अंतर्गत एक सेक्टर में रहने वाली एक महिला व उसकी बेटी के लगातार चोरी हो रहे अंडर गारमेंट्स के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। चोरी करने वाला पड़ोसी निकला है। वह सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में आ गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक हफ्ते में चुराई सात गारमेंट्स

    आरोप है कि पड़ोसी किसी तंत्र-मंत्र के लिए अंडर गारमेंट्स चोरी कर रहा था। आरोपी गिरफ्तार होने के बाद ही पता लगेगा कि उसने यह चोरी क्यों और किस मंशा से की। सेक्टर में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पड़ोसी चहक ने 10 जनवरी से 16 के बीच में घर से उसकी पत्नी व बेटी के सात अंडर गारमेंट्स चोरी कर लिए।

    सीसीटीवी कैमरे के काट दिए थे तार

    सभी घर के गैरेज के सामने सूख रहे थे। आरोपी ने घर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के तार पहले ही काट दिए थे, ताकि वह फुटेज में सामने न आ सके। इसके बाद पीड़ित ने उसी जगह दूसरा कैमरा लगवा दिया। 30 जनवरी को दोपहर आरोपी अपने फ्लोर से नीचे आया और उसकी पत्नी के अंडर गारमेंट्स चोरी करके ले गया। इस बारे में पत्नी ने घरेलू सहायिका से पूछा।

    अगले दिन दूसरे जगह पर की चोरी 

    उसने बाकी कपड़ों में तलाशा तो अंडर गारमेंट्स नहीं मिले। फिर शाम को कैमरा चेक किया तो आरोपी चहक धूप में सूख रहे कपड़ों में से अंडर गारमेंट्स चोरी करके अपनी जेब में रखता हुआ दिखाई दिया। अगले दिन 31 जनवरी को दूसरे स्थान पर इसी तरह की घटना को अंजाम दिया।

    आरोपी घर से 12 अंडर गारमेंट्स चोरी कर चुका है। परेशान होकर इस मामले की सूचना व शिकायत स्थानीय पुलिस चौकी को दी। आरोपी अपने घर से फरार हो चुका है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

    यह भी पढे़ं- 'आधार दिखाओ', राम मंदिर के विरोध में व्रत रखने पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी को नोटिस