Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET Exam 2025: नीट परीक्षा आज, क्या ले जा सकते हैं और क्या है बैन? गलती करने पर नहीं मिलेगी एंट्री

    Updated: Sun, 04 May 2025 08:27 AM (IST)

    आज नीट परीक्षा आयोजित की जा रही है जिसके लिए फरीदाबाद में 17 केंद्र बनाए गए हैं। दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी। सुबह 11 बजे से दोपहर 130 बजे तक प्रवेश मिलेगा। मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर प्रतिबंध है। प्रशासन ने एसओपी का पालन सुनिश्चित करने और निर्बाध बिजली आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं ताकि छात्र शांतिपूर्वक NEET परीक्षा दे सकें।

    Hero Image
    NEET Exam 2025: परीक्षा देते अभ्यर्थी। प्रतीकात्मक तस्वीर- जागरण

    सीसीटीवी की निगरानी में नीट का आयोजन आज

    मोबाइल फोन व किसी भी तरह का इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने की होगी मनाही

    17 परीक्षा केंद्र बनाए गए, दोपहर दो से पांच बजे तक होगा आयोजन

    सुबह 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक प्रवेश की होगी अनुमति

    सुशील भाटिया, फरीदाबाद। राष्ट्रीय पात्रता कम प्रवेश परीक्षा (नीट) का आयोजन आज रविवार को होगा। इसके लिए 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा शांतिपूर्वक एवं निर्बाध तरीके से हो, इसके लिए जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर डेढ़ बजे तक प्रवेश की होगी अनुमति

    परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी और दोपहर डेढ़ बजे तक प्रवेश पा सकेंगे। इसके बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों के ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

    उपायुक्त ने सभी परीक्षा केंद्रों में एसओपी का पालन सुनिश्चित करने को कहा है। समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों के बैठने के लिए आरामदायक व समतल बेंच हों, ताकि परीक्षा देने में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न न हो।

    दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए खास इंतजाम

    प्रत्येक सेंटर पर लागबुक मैंनटेन होनी चाहिए। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया, साथ ही वैकल्पिक उपायों के रूप में परीक्षा केंद्र पर जनरेटर की सुविधा भी सुनिश्चित करने को कहा। दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए व्हील चेयर की उपलब्ध होंगी।

    यह भी ध्यान रखने के निर्देश दिए गए कि परीक्षा केंद्र के आस-पास किसी प्रकार का ध्वनि प्रदूषण न हो। परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने, स्ट्रॉन्ग रूम और पेपर कलेक्शन रूम में सुरक्षा के कड़े प्रबंध होने को कहा गया।

    उपायुक्त की ओर से कहा गया कि परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगे। जिन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी, वहां स्टाफ की वेरिफिकेशन करवाने के लिए कहा गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे और अधिकारी स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner