Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारोबारी को लूटने के लिए मुंशी ने रची फिल्मी कहानी, पुलिस के हाथ लगते ही आरोपी के साथ जो हुआ...

    By Rajesh KumarEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 30 Mar 2025 03:38 PM (IST)

    लूट और अपहरण का गंभीर मामला देखते हुए पुलिस आयुक्त ने मामले में सभी क्राइम ब्रांच को सक्रिय कर दिया। बाद में पुलिस को क्लर्क की झूठी कहानी पर शक हुआ तो उससे सख्ती से पूछताछ की। जिस पर उसने सच उगल दिया। पुलिस ने क्लर्क को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।

    Hero Image
    मुंशी ने कारोबारी से छह लाख रुपये हड़पने के लिए बनाई फिल्मी कहानी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। लालच में आकर क्लर्क ने अपने मालिक से छह लाख रुपये हड़पने के लिए खुद ही लूट और अपहरण का नाटक रच दिया। फिर मालिक से पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराने को कहा। व्यापारी ने क्लर्क की झूठी कहानी पर विश्वास कर लिया और ओल्ड फरीदाबाद थाने में शिकायत दर्ज करा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्लर्क की झूठी कहानी पर शक

    लूट और अपहरण का गंभीर मामला देखते हुए पुलिस आयुक्त ने मामले में सभी क्राइम ब्रांच को सक्रिय कर दिया। बाद में पुलिस को क्लर्क की झूठी कहानी पर शक हुआ तो उससे सख्ती से पूछताछ की। जिस पर उसने सच उगल दिया। पुलिस ने क्लर्क को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।

    सेक्टर-19 में रहने वाले कारोबारी तुषार जिंदल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि घर के पास ही उनकी स्टील सरिया की दुकान है। उनकी दुकान पर भूड़ कॉलोनी में रहने वाला गुड्डू नाम का मुंशी हिसाब-किताब रखने का काम करता है।

    ऐसे हुआ खुलासा

    शुक्रवार को तुषार ने छह लाख रुपये लेने के लिए गुड्डू को दुकान से अपने घर भेजा था। मुंशी छह लाख रुपये लेकर घर से निकला, लेकिन दुकान पर नहीं पहुंचा। तुषार ने गुड्डू को कॉल की तो उसका नंबर बंद था। कुछ देर बाद तुषार के पास अनजान नंबर से गुड्डू का फोन आया।

    गुड्डू ने कहा कि उसके साथ लूट हो गई है। वह अपनी कार लेकर आईएमटी नहर पर खड़ा है। तुषार नहर पर पहुंचा तो गुड्डू ने आपबीती बताते हुए कहा कि घर से निकलते ही पल्सर बाइक पर तीन लड़के आए और कार के गेट पर मुक्का मारा। जिस पर गुड्डू ने कार रोक ली।

    इसके बाद तीनों लड़के कार में बैठ गए। उसे बंधक बनाकर आईएमटी ले गए। वहां चाकू और गन प्वाइंट पर उससे छह लाख रुपये लूट लिए। अपने क्लर्क की बातों पर विश्वास करके तुषार ने ओल्ड फरीदाबाद थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी।

    ऐसे पकड़ में आई मुंशी की कहानी

    मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम ने मुंशी से पूछा कि पल्सर बाइक पर आए युवकों ने उसका अपहरण कहां से किया। यह बताने में वह झिझका। मुंशी ने बताया कि बाइक सवार उसे उसकी ही कार में अगवा कर ले गए। ऐसे में पुलिस को बाइक मुंशी द्वारा बताई गई जगह पर नहीं मिली।

    साथ ही पुलिस को यह भी शक हुआ कि आरोपी छह लाख रुपये ही क्यों ले गए, जबकि वे इनोवा कार भी लूट सकते थे। इसी कार में गुड्डू तुषार के यहां से रुपये लेकर आ रहा था। इसके बाद सख्ती से पूछताछ करने पर मुंशी ने सारी बातें बता दीं। आरोपी ने घर पर छह लाख रुपये रखे थे, जो बरामद कर लिए गए। आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: वक्फ संशोधन विधेयक पर पहली बार हिंदू संगठन सड़क पर, जंतर-मंतर पर इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन